नई दिल्ली: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कल यानि बुधवार को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में इस शादी से जुड़ी बड़ी जानकारी एक-एक कर सामने आ रही हैं. खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि दीपिका और रणवीर ने अपनी पूरी शादी का बीमा करा लिया है. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं और प्राइवेसी मेंटेन रखने के लिए रणवीर -दीपिका की टीम ने एक से बढ़कर एक इंतजाम किए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि दीपिका और रणवीर ने एक इंश्योरंस कंपनी से अपनी वेडिंग सेरिमनी के लिए 'ऑल रिस्क पॉलिसी' ली है.


इस पॉलिसी के तहत 12 से 15 नवंबर तक होने वाले शादी के सभी फंक्शंस को इंश्योर करा दिया है. अब ये पॉलिसी इस ग्रैंड वेडिंग में 5 दिनों के लिए विस्फोट, विमान यात्रा, भूकंप, चोरी, बाढ़, तूफान, आग, दंगा और हड़ताल से हुए नुकसान को कवर करेगी.


इटली के लेक कोमो में रणवीर सिंह के साथ सात फेरे लेंगी दीपिका पादुकोण, देखें वेन्यू के शाही नज़ारे


बताया जा रहा है कि इस पॉलिसी को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के नाम से जारी किया गया है. वेन्यू के सथ-साथ शादी में इस्तेमाल होने वाली ज्वैलरी को भी इस पॉलिसी के जरिए सुरक्षा प्रदान की है.





दीपिका और रणवीर अपनी शादी और रिसेप्शन की सुरक्षा को लेकर भी काफी सीरीयस हैं. ऐसे में वो खुद की और अपने गेस्ट्स की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.


दिलचस्प बात ये है कि दोनों ने अपनी शादी के रिसेप्शन कार्ड का ई-इनवाइट भी भेजा है. इस रिसेप्शन में आने वाले सभी गेस्ट्स को एंट्री से पहले यह ई-इनवाइट दिखाना होगा. इस कार्ड की खास बात है इसपर मौजूद QR CODE, जिसे स्कैन करने के बाद ही गेस्ट्स को वेन्यू के अंदर एंट्री मिलेगी.


दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का फंक्शन शुरू, स्टाइलिस्ट ने कहा- आंखों से आंसू नहीं रुक रहे...


आपको बता दें कि आज इटली में शादी के फंक्शन शुरु हो चुके हैं. इस बात की जानकारी खुद रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बुधवार को इटली के लेक कोमो के विला दे बलबियानेलो (villa del balbianello) में शादी रचाएंगे.





शादी की अनाउंसमेंट इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए खुद की थी. इस वेडिंग को अटेंड करने के लिए सिर्फ 40 खास मेहमान पहुंचे हैं. इन सभी मेहमानों को रणवीर-दीपिका ने खुद रिसीव किया. बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने पहुंचे इन खास मेहमानों में से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता.



इसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हैं. शादी के बाद 28 नवंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. लेक कोमो के विला दे बलबियानेलो में सिक्योरिटी के भी खासा इंतजाम किए गए हैं. दोनों की शादी में कोई बाहर का शख्स शामिल न हो या उनके इस निजी फंक्शन में कोई दखलअंदाजी न हो इसके लिए तीन लेवल्स पर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं.