नई दिल्ली: बी टाउन में इन दिनों सबसे हॉट टॉपिक है अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह की शादी. फैंस इस शादी के लिए पिछले काफी समय से उत्सहित थे हालांकि 14 नबंवर को साउथ इंडियन परंपराओं से हुई शादी को दोनों ने काफी प्राइवेट रखा है. वहीं शादी के जुड़े हर अप्डेट को लेकर सभी में एक्साइटमेंट हैं. ऐसे में अभी तक हमने इस ग्रैंड वेडिंग से जुड़ी वेन्यू से लेकर रीति रिवाजों तक हर जानकारी आप तक पहुंचाई हैं. अब दीपिका-रणवीर की शादी के मेन्यू को लेकर भी लेटेस्ट जानकारी हम आपके लिए लाए हैं.
इटली में रणवीर-दीपिका के संगीत से सामने आई पहली तस्वीर, यहां देखें
14 नवंबर को साउथ इंडियन परंपराओं से हुई इस फेयरीटेल वेडिंग में मेन्यू भी पूरी तरह से साउथ इंडियन ही रखा गया था. दीपिका-रणवीर की शादी के मेन्यू में मंगलोरियन भोजन सर्व किया गया था. पूरन पोली और रसम को भी शादी के मेन्यू में शामिल किया गया था. दीपिका रणवीर की शादी के मेन्यू को तैयार करने के लिए कर्नाटक से साउथ इंडियन शेफ इटली पहुंचे थे. सभी मेहमानों को खाना केले के पत्तों पर परोसा गया था. इसके साथ ही मेहमानों को वेलकम ड्रिंक के तौर पर साउथ इंंडियन फिल्टर कॉफी सर्व की गई.
दीपिका और रणवीर की Wedding Pic को लेकर स्मृति ईरानी ने किया मजाकिया पोस्ट
इतना ही नहीं इटली के सर्विंग स्टाफ ने भी साउथ इंडियन आउटफिट्स पहने थे और खाना सर्व करने के लिए और थीम को फॉलो करने के लिए उन्हें खास साउथ इंडियन ट्रेनिंग भी दी गई थी. इसके बाद आज ये जोड़ा सिंधी रीति रिवाजों के साथ भी शादी करने वाला है.
शादी दीपिका पादुकोण की हुई और नाम उनकी बहन ने बदल लिया, आखिर माजरा क्या है, जानें
आपको बता दें कि इनकी शादी विला देल बलबियानेलो (villa del balbianello) में होनी हैं, लेकिन दीपिका और रणवीर परिवार और दोस्तों के साथ लेक कोमो के पास बने कास्टा दीवा रिसॉर्ट और स्पा (CastaDiva Resort & SPA) में ठहरे हुए हैं.
प्रियंका-निक ने शादी से पहले ही 18 करोड़ में बेच दी ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें
शादी की अनाउंसमेंट इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए खुद की थी. इस वेडिंग को अटेंड करने के लिए सिर्फ 40 खास मेहमान पहुंचे हैं. इन सभी मेहमानों को रणवीर-दीपिका ने खुद रिसीव किया. बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने पहुंचे इन खास मेहमानों में से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता. आज सिंधी रीति रिवाजों से शादी के बाद रणवीर-दीपिका पहले बेंग्लुरू और फिर 21 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन देंगे.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी के सभी फंक्शन और ज्वैलरी का Insurance कराया