रणवीर-दीपिका ने Reception में गिफ्ट्स की जगह मांगी डोनेशन, जानिए इसके पीछे की वजह
Ranveer Deepika Wedding: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी शादी को बेहद अलग अंदाज में कर रहे हैं. जहां एक तरफ उन्होंने अपनी शादी को एकदम सीक्रेट रखा है. वहीं शादी में गिफ्ट्स की जगह डोनेशन मांगी है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिसेप्शन का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. मुंबई में होने वाले इस ग्रैंड रिसेप्शन का ये कार्ड एक खास कारण के चलते सुर्खियों में बना हुआ है. ये बात तो सभी जानते हैं कि रणवीर और दीपिका अपनी शादी को लेकर कितनी ज्यादा पोजेसिव हैं. दोनों ही किसी भी कीमत पर अपनी शादी से जुड़ी कोई भी डिटेल्स बाहर नहीं आने देना चाहते.
दोनों की शादी इटली के लेक कोमो में होने वाली है. इसके बाद 21 नवंबर को बेंगलुरू और 28 नवंबर को मुंबई में दोनों अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं. शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी कवर करने के लिए मीडिया को भी खास इन्वीटेशन भेजे गए हैं.
शादी के बाद पहली बार पति-पत्नी बन यहां जाएंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
नीचे दी गई तस्वीर को आप अगर ध्यान से पढ़ेंगे तो उन्होंने इसमें खास तौर पर मेनशन किया है कि पार्टी में शरीक होने वाले लोग उनके लिए गिफ्ट लेकर न आएं. यदि कोई कुछ देना चाहता है तो आप तोहफे न देकर उनकी फाउंडेश को डोनेट कर दें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें दीपिका पादुकोण एक फाउंडेशन चलाती हैं जिसका नाम 'लिव लव लाफ' है. अपने रिसेप्शन कार्ड में रणवीर -दीपिका ने इसी फाउंडेशन के लिए चैरिटी करने की अपील की है.
14-15 नवंबर को लेक कोमो में शादी के बाद 28 नवंबर को मुंबई के 'द ग्रेट हयात' में ये रिसेप्शन होने वाला है. दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी में भले ही कम लोगों को बुलाया हो और लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इनका रिसेप्शन काफी ग्रैंड होने वाला है. इस वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के लगभग हर जाने-माने चेहरे के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
खास होगी रणवीर की बारात
रणवीर सिंह अपनी दुल्हनियां को शादी कर के घर लाने के लिए तैयार हैं. शादी के हर फंक्शन की तरह रणवीर सिंह की बारात भी बेहद खास अंदाज में आने वाली है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह अपनी दुल्हनियां दीपिका पादुकोण को लेने के लिए घोड़ी या गाड़ी में नहीं बल्कि सीप्लेन से जाने वाले हैं.
शुरू हो गईं हैं रणवीर-दीपिका की शादी की तैयारियां, इटली पहुंचे खास 40 मेहमान
रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह जहां इटली में जिस जगह शादी कर रहें. वहां, रणवीर सिंह एक दम फिल्म स्टाइल में एंट्री करने वाले हैं. दूल्हे राजा के साथ-साथ रणवीर की बारात भी सीप्लेन से ही जाएगी. रणवीर-दीपिका की शादी से जुड़ी ये डिटेल्स जानने के बाद तो उनके फैंस उनकी इस ड्रीमी शादी को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं.