नई दिल्ली: अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने आज इटली में एक दूसरे के साथ कोंकणी परंपरा के अनुसार शादी रचा ली है. कल सिंधी रीति-रिवाज से भी शादी होगी. इटली में जिस विला में शादी हो रही थी वहां से मंत्रोच्चारण की आवाज भी बाहर तक सुनाई दी. इस शादी में करीब 40 लोग मौजूद थे. सभी लोग पारंपरिक अवतार में नज़र आए.


देखें इटली से एक्सक्लुसिव वीडियो


 



रणवीर-दीपिका की शादी से जुड़ी LIVE अपडेट्स जानिए यहां



  • रणवीर और दीपिका शादी के बंधन में बंधे. कोंकणी परंपरा से आज हुई शादी.

  • इटली में लेक कोमो के किनारे बने विला देल बलबियानेलो (villa del balbianello) में हो रही है शादी

  • दोनों की शादी का समय दोपहर 2 से 5 बजे के बीच है और इस शादी में बॉलीवुड से शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के शामिल होने की रिपोर्ट्स हैं.

  • रिपोर्ट्स का कहना है कि दीपवीर की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और वहां से इंडियन म्यूजिक की आवाजें सुनाई दे रही हैं.

  • शादी के लिए मंडप सजा लिया गया है. पूरे मंडप को दीपिका के फेवरेट फूलों से सजाया गया है. दीपिका को वॉटर लिली बहुत पसंद हैं.

  • दीपिका की बहन अनीषा पादुकोण ने सोशल मीडिया पर लिखा है 'लड़की वाले'.

  • आज कोकंणी रस्मों-रिवाजों के साथ एक दूसरे से शादी करेंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण.

  • रणवीर सिंह ने कुछ ऐसा कहा कि दीपिका भावुक हो रोनें लगी. इस दौरान रणवीर ने ही उन्हें संभाला.

  • रणवीर सिंह ने घुटनों पर बैठकर दीपिका का हाथ मांगा और उन्हें अंगूठी पहनाई.

  • मंगलवार शाम दोनों ने रिंग एक्सचेंज की. इस दौरान रणवीर सिंह ने दीपिका से दिल खोलकर अपने प्यार का इजहार किया.

  • शादी की खुशी में दूल्हे राजा कुछ यूं डूबे कि अपने ही संगीत में ढोल बजाते नजर आए.

  • इन मेहमानों का स्वागत दूल्हा-दुल्हन ने खुद किया. इस दौरान उन्होंने सबके लिए अपने हाथ से लिखा एक लेटर भी दिया.

  •  रणवीर और दीपिका की शादी में कुल 40 मेहमानों को बुलाया गया है.

  • रणवीर -दीपिका की शादी को बेहद पर्सनल रखने के लिए तीन लेवल पर सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए गए हैं.

  • इनकी शादी विला देल बलबियानेलो (villa del balbianello) में होनी हैं, लेकिन दीपिका और रणवीर परिवार और दोस्तों के साथ लेक कोमो के पास बने कास्टा दीवा रिसॉर्ट और स्पा (CastaDiva Resort & SPA) में ठहरे हुए हैं.

  • 10 तारीख को रणवीर और दीपिका अपने परिवार के साथ इटली रवाना हुए. इस दौरान एयरपोर्ट पर दोनों को कैप्चर किया गया.


इटली में शादी के बाद रणवीर दीपिका 18 नवंबर को मुंबई लौटेंगे और  21 नवंबर को बेंगलुरू शादी का रिसेप्शन देंगे. बेंगलुरू के बाद 28 नवंबर को मुंबई में दोनों अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं. दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी में भले ही कम लोगों को बुलाया हो और लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इनका रिसेप्शन काफी ग्रैंड होने वाला है. इस वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के लगभग हर जाने-माने चेहरे के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें

इटली में रणवीर-दीपिका के संगीत से सामने आई पहली तस्वीर, यहां देखें

इटली में शादी से पहली हुई सगाई, घुटनों पर बैठकर रणवीर सिंह ने मांगा दीपिका पादुकोण का हाथ 

इटली में शादी से पहले दोस्तों और परिवार के साथ यहां रह रहे हैं दीपिका और रणवीर, देखें तस्वीरें

DeepVeer की शादी: संगीत और मेहंदी के लिए दीपिका की टीम हुई तैयार, देखें पहली तस्वीरें 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी के सभी फंक्शन और ज्वैलरी का Insurance कराया