रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं. लेकिन दोनों ही सेलेब्स ने अपनी शादी को इतना प्राइवेट रखा है कि उनकी शादी से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आ सकी हैं. उनकी शादी से जुड़ी ज्यादा जानकारी भले ही सामने न आई हो लेकिन उनके रिसेप्शन से जुड़ी एक बेहद अहम बात सामने आई है.
पहले मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि ये दोनों 1 दिसंबर को अपना वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में देने वाले हैं. लेकिन अब 'पिंकविला.कॉम' की खबर के मुताबिक ये रिसेप्शन 1 दिसंबर नहीं बल्कि 28 नवंबर को होने वाला है. पिंकविला ने रणवीर-दीपिका की शादी का एक कार्ड भी शेयर किया है.
शादी में बाकी हैं बस तीन दिन, यहां जानें दीपिका-रणवीर की शादी से जुड़ी Full Details
इस कार्ड में साफतौर पर लिखा गया है कि रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई के 'द ग्रेट हयात' में होने वाला है. दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी में भले ही कम लोगों को बुलाया हो और लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इनका रिसेप्शन काफी ग्रैंड होने वाला है. इस वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के लगभग हर जाने-माने चेहरे के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
EXCLUSIVE: इटली में इस जगह होगी दीपिका-रणवीर की भव्य शादी, देखें वेन्यू की सभी INSIDE
जानकारी के लिए बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी करने जा रहे हैं. शादी की रस्में 13 नंवबर से संगीत के साथ शुरू होंगी. इसके बाद महेंदी और हल्दी का कार्यक्रम होगा. लेक कोमो इटली की बेहद खूबसूरत जगहों में एक है जो कि लोंबार्डी इलाके में स्थित है. जहां पर ज्यादातर रिसॉर्ट्स हैं. इटली का ये इलाका अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. लेक कोमो को अगर ऊपर से देखा जाए तो वो एक Y की शेप में नजर आता है. इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी शादी के लिए इटली को चुना था.
6 साल के प्यार को रिश्ते में बदल रहे हैं रणवीर और दीपिका, शादी से पहले पढ़ें उनके ‘इश्क की दास्तान’
ये होंगे खास मेहमान
रणवीर और दीपिका की शादी में ज्यादा मेहमानों को न्योता नहीं दिया गया है. अगर बॉलीवुड की बात करें तो इंडस्ट्री से सिर्फ चार लोगों को ही न्योता भेजा गया है. ये चार लोग हैं शाहरुख खान, आदित्य चोपड़ा, फराह खान और संजय लीला भंसाली. दीपिका की ओर से शाहरुख खान और फराह खान को तो रणवीर की ओर से आदित्य चोपड़ा को बुलाया गया है. वहीं संजय लीला भंसाली दोनों के ही खास दोस्त हैं इसलिए दोनों की ओर से वो दूल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद देने पहुंच सकते हैं.
शादी के लिए रवाना हुए रणवीर-दीपिका, होने वाली दुल्हन की स्माइल ने लूटा सबका दिल