रणवीर और दीपिका की शादी की रस्में आज से शुरू होने जा रही हैं. शादी की तैयारियां पूरी हो गई हैं और अब मेहमानों का आना जाना शुरू हो गया है. सूत्रों की मानें तो दीपिका रणवीर की शादी में शामिल होने के लिए इटली के लेक कोमो में इंडिया से सिर्फ 40 खास मेहमान ही पहुंचे हैं.

6 साल के प्यार को रिश्ते में बदल रहे हैं रणवीर और दीपिका, शादी से पहले पढ़ें उनके ‘इश्क की दास्तान’

इन सभी मेहमानों को रणवीर-दीपिका ने खुद रिसीव किया और उनकी मेहमान नवाजी का वहां खास ख्याल रखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने पहुंचे इन खास मेहमानों में से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता. इसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हैं.

घोड़े-हाथी नहीं बल्कि SeaPlane से जाएगी रणवीर सिंह की बारात, यहां जानें पूरी डिटेल्स

वहीं, दोनों की शादी को काफी प्राइवेट रखा गया है और बताया जा रहा है कि वहां सिक्योरिटी के भी खासा इंतजाम किए गए हैं. दोनों की शादी में कोई बाहर का शख्स शामिल न हो या उनके इस निजी फंक्शन में कोई दखलअंदाजी न हो इसके लिए तीन लेवल्स पर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं.

Photo: इटली में शादी से पहले सामने आया रणवीर-दीपिका का Reception Card

मुंबई में होगा खास रिसेप्शन

14-15 नवंबर को लेक कोमो में शादी के बाद ये स्टार कपल मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन देने वाला है. इस रिसेप्शन का कार्ड भी इन दिनों वायरल हो रहा है. कार्ड में साफतौर पर लिखा गया है कि रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई के 'द ग्रेट हयात' में होने वाला है. दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी में भले ही कम लोगों को बुलाया हो और लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इनका रिसेप्शन काफी ग्रैंड होने वाला है. इस वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के लगभग हर जाने-माने चेहरे के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.

EXCLUSIVE: इटली में इस जगह होगी दीपिका-रणवीर की भव्य शादी, देखें वेन्यू की सभी INSIDE