Simmba Trailer Launch: आज रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंबा का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. आज मुंबई में इस ट्रेलर के लॉन्च पर रणवीर सिंह और सारा अली खान सहित पूरी स्टारकास्ट पहुंचीं. यहां रणवीर सिंह ने बताया कि जब दीपिका ने पहली बार इस फिल्म का फुटेज देखा तो उनका क्या रिएक्शन था.
रणवीर ने बताया, ''मेरे बर्थडे पर रोहित सर ने दीपिका को जल्दी जल्दी में दिखाया. उन्होंने बहुत कुछ तो नहीं कहा. वो बहुत ज्यादा नहीं बोलती है. देखने के बाद दीपिका मेरी तरफ मुड़ीं और कहा, ''बाबा हॉट लग रहे हो.''
पिछले महीने ही दीपिका और रणवीर ने इटली में शादी रचाई. जब इस पर सवाल किया गया तो रणवीर ने कहा, ''मैं उनसे 2012 में मिला था और 6 महीने के अंदर ही मुझे पता चल गया था कि यही वो लड़की है जो मेरे लिए बनी है.''
वहीं दीपिका ने भी शादी के बाद 'जीक्यू' मैगजीन को दिए पहले इंटरव्यू में रणवीर, अपने वेडिंग लुक और भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की. अभिनेत्री से जब पूछा गया कि वह किस तरह के स्वभाव के हैं तो उन्होंने कहा, "वह संवेदनशील, बेहद भावुक, बहुत बुद्धिमान हैं और कभी-कभी बच्चों जैसे बन जाते हैं. इसका यह मतलब नहीं कि उनमें हमेशा नजर आने वाली चंचलता, ऊर्जा उनके व्यक्तित्व का हिस्सा नहीं है, लेकिन उनका शांत स्वभाव भी उनके व्यक्तित्व का एक अन्य पहलू है."
आपको बता दें कि रणवीर की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म मारधाड़ और एक्शन से भरपूर है. इसमें रणवीर का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा.
रोहित शेट्टी ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. ये फिल्स साल 2015 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टेंपर' का हिन्दी रीमेक है. ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
देखें सिंबा का ट्रेलर