एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'पद्मावत' विवाद के बीच रणवीर सिंह ने शेयर की ये तस्वीर, खिलजी को बताया...
फिल्म में खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में रणवीर सिंह ने लिखा है 'मॉनस्टर खिलजी'.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. फिल्म को सुप्रीम कोर्ट और सेंसर बोर्ड दोनों जगह से हरी झंडी मिल गई है. लेकिन रानी पद्मावती को माता का दर्जा देने वाली करणी सेना और कुछ राजपूती संगठन इस फिल्म के रिलीज होने के पक्ष में नहीं हैं.
इसी विवाद के बीच अब फिल्म में खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में रणवीर सिंह ने लिखा है 'मॉनस्टर खिलजी'. इसके साथ जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें रणवीर सिंह ने फिल्म की कुछ तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया है. इन तस्वीरों में रणवीर खिलजी के किरदार में नजर आ रहे हैं और काफी क्रूर लग रहे हैं.
पद्मावत विवाद: राजपूत महिलाएं नहीं करेंगी 'जौहर', अब इच्छामृत्यु की मांग
रणवीर द्वारा दिए गए इस कैप्शन से ये तो साफ समझा जा सकता है कि ये इसलिए लिखा गया है कि राजपूती समाज व संगठनों को ये संदेश दिया जा सके कि वो फिल्म में खिलजी का महिमामंडन नहीं किया गया है, बल्कि उसे एक नकारात्मक रूप में दर्शाया गया है.
सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें इस फिल्म को इन दोनों राज्यों में बैन करने की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'आप कुछ संगठनों की धमकी और हिंसा का हवाला दे रहे हैं हम इस याचिका सुनवाई क्यों करें. एक संवैधानिक संस्था ने फिल्म की रिलीज के लिए हरी झंडी दी. कोर्ट ने आदेश दिया फिर भी आप पहले से अंदेशा जता रहे हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी हैं.'' करणी सेना का विरोध जारी करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह काल्वी ने कहा, ''आज पद्मावत शर्मिंदा हो रही होगी. हमारे पास प्रोटेस्ट का रास्ता खुला है. अब हमें किसी और से नहीं बल्कि सिनेमाहॉल के मालिकों से उम्मीद है कि वो इस फिल्म को ना लगाएँ.'' इस फैसले पर करणी सेना के महिपाल सिंह ने कहा कि ''हम जनता की अदालत में जाएंगे. हमें केंद्र सरकार से उम्मीद है.'' वहीं हरियाणा सरकार के मंत्री निल विज ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि ''सरकार उचित व्यवस्था करेगी. पुलिस को आदेश दे दिया गया है कि शांति बरकरार रखी जाएगी.''MONSTER#Khilji #Padmaavat pic.twitter.com/Z87TobQ5M3
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 22, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement