Name The Star: कभी फिल्म के सेट से धक्के मारकर इस बच्चे को कर दिया गया था बाहर, आज बॉलीवुड पर कर रहा है राज, बूझो तो जानें
Actor Throwback: सोशल मीडिया पर जिस बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है, वह आज खुद एक बड़ा स्टार है. हालांकि, बचपन में उसे अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए शूटिंग सेट से धक्के देकर बाहर कर दिया गया था.
Actor Throwback: बॉलीवुड सितारों के चाहने वालों की कमी नहीं होती है. अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए बच्चे से लेकर बड़े तक कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही कुछ इस बच्चे के साथ भी था, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए इस बच्चे को लोगों की मार तक खानी पड़ी थी.
दरअसल, सामने आई इस तस्वीर को तो आप देख रहे हैं, जो इंटरनेट पर फिल्हाल तेजी से वायरल हो रही है. ब्लैक एंड व्हाइट टीशर्ट और पैंट पहने इस मस्खरी आंखों वाले बच्चे को देख शायद ही कोई पहचान पा रहा होगा. यह बच्चा आज बहुत बड़ा स्टार बन चुका है. चलिए आपका सस्पेंस यहीं खत्म करते हुए बताते हैं कि यह कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह हैं, जो आज बॉलीवुड पर अपनी आदाकारी के दम पर राज कर रहे हैं. बताते चलें कि रणवीर अक्षय कुमार के बहुत बड़े फैन रह चुके हैं. बचपन में रणवीर के जिद करने पर उनके पिता अक्षय से मिलवाने के लिए उन्हें फिल्म 'मोहरा' (Mohra) के सेट पर ले गए थे.
View this post on Instagram
उस समय अक्षय और रवीना टंडन फिल्म के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' (Tip Tip Barsa Pani) की शूटिंग कर रहे थे. रणवीर आए तो थे अपने चहिते स्टार अक्षय कुमार से मिलने, लेकिन बताया जाता है कि उस समय रणवीर ने कभी भी इतनी ख़ूबसूरत अभिनेत्री या लड़की को नहीं देखा था जिसके कारण वह रवीना टंडन को घूरकर देखने लगे. मगर, जब रवीना ने रणवीर की इस हरकत को नोटिस किया तो उन्होंने क्रू मेंबर्स को कहकर उन्हें सेट से धक्के मारकर बाहर निकलवा दिया. एक वह दौर था जब रणवीर सिंह को अक्षय कुमार से मिलने के लिए क्या कुछ सहना पड़ा था. वहीं एक आज का वक्त है जब यह दोनों स्टार एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. मालूम हो कि, पिछले साल यानी 2021 में ही इनकी कॉप ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस बनने के लिए Karisma Kapoor के सामने दादा Raj Kapoor ने रख दी थी ऐसी शर्त, जानें क्या कहा था
क्या आप जानते हैं? Madhubala से पहले इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था 'अनारकली' का रोल