असम के गुवाहाटी में 65वें एमेजॉन फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020 का आयोजन किया गया. इस समारोह के करण जौहर, विक्की कौशल और वरुण धवन बने थे. अवार्ड सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इसमें शामिल हुईं. वहीं रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को फिल्म 'गली बॉय' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड्स मिला. इसके साथ ही 'आर्टिकल 15' के लिए आयुष्मान खुराना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता मेल क्रिटिक्स अवार्ड दिया गया.


फिल्म 'गली बॉय' को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के अलावा कई अन्य कटेगरी में भी अवार्ड मिले. फिल्म 'गली बॉय' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म को भी अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही ज़ोया अख्तर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला. वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और अमृता सुभाष को फिल्म 'गली बॉय' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड दिया गया है. 'गली बॉय' के लिए रीमा कागती और ज़ोया अख्तर को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला. बता दें कि इस साल ऑस्कर के लिए भी 'गली बॉय' की एंट्री हुई थी.










65वें एमेजॉन फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020 के दौरान 'गली बॉय' ने बेस्ट म्यूज़िक अवॉर्ड को भी अपने नाम किया. वहीं विजय मौर्या को 'गली बॉय' के लिए बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड भी दिया गया. इसके साथ ही 'अपना टाइम आएगा' के लिए डिवाइन और अंकुर तिवारी को बेस्ट लिरिक्स के अवार्ड से नवाजा गया.






65 वें अमेजन फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020 सेरेमनी के दौरान 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'पति पत्नी और वो' के लिए अनन्या पांडे को बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्टर का अवार्ड दिया गया. वहीं अभिमन्यु दासानी को 'मर्द को डर नहीं लगता' के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल का अवार्ड मिला. इसके साथ ही 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए आदित्य धार को बेस्ट डेब्यू निर्देशक अवॉर्ड मिला.










फिल्मफेयर अवार्ड्स में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू को 'सांड की आंख' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फीमेल क्रिटिक्स अवार्ड से नवाजा गया. वहीं सर्वश्रेष्ठ फिल्म (क्रिटिक्स) में 'सोनचिरिया' और 'आर्टिकल 15' ने अपनी जगह बनाई. वहीं फिल्म 'आर्टिकल 15' के लिए अनुभव सिन्हा और गौरव सोलंकी को सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्टोरी अवॉर्ड दिया गया.









इसके साथ ही आयुष्मान खुराना ने 'आर्टिकल 15' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता मेल क्रिटिक्स अवार्ड अपने नाम किया. फिल्म 'वॉर' के गाने घुंघरू के लिए शिल्पा राव को बेस्ट प्ले बैक सिंगर फीमेल का अवार्ड मिला. वहीं फिल्म 'कलंक' के लिए अरिजीत सिंह को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवार्ड दिया गया.






65th Amazon Filmfare Awards 2020: 'गली बॉय' को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब, ब्लैक लेडी को थामने पहुंचे फिल्म के सितारे