BOX OFFICE: पहले वीकेंड में रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ ने ‘मणिकर्णिका’ और ‘उरी’ को दिया बड़ा झटका, कमाई में छोड़ा पीछे
ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. साथ ही समीक्षकों ने भी फिल्म को सराहा है. रणवीर और आलिया समेत फिल्म के कई किरदारों के अभिनय की भी तारीफें हो रही हैं.
मुंबई: गुरुवार 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिज़नेस कर रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड (4 दिनों का) पर 72.45 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इस साल रिलीज़ हुई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के पहले वीकेंड के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.
‘गली बॉय’ साल 2019 में पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. आपको बता दें कि विकी कौशल स्टारर ‘उरी’ ने पहले वीकेंड पर 35.73 करोड़ रुपए और कंगना रनौत स्टारर ‘मणिकर्णिका’ ने पहले वीकेंड पर 42.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने रविवार को चौथे दिन 21.30 करोड़ रुपए की ज़ोरदार कमाई की. इससे पहले फिल्म ने गुरुवार को 19.40, शुक्रवार को 13.10 करोड़ और शनिवार को 18.65 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
#GullyBoy has excellent *extended* weekend... Will cross ₹ 75 cr today [Mon]... Metros exceptional... Mumbai circuit terrific... Tier-2 cities pick up... Metros to trend strongly on weekdays... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr, Sun 21.30 cr. Total: ₹ 72.45 cr. India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2019
ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. साथ ही समीक्षकों ने भी फिल्म को सराहा है. रणवीर और आलिया समेत फिल्म के कई किरदारों के अभिनय की भी तारीफें हो रही हैं.
पहले दिन बनाया बड़ा रिकॉर्ड पहले दिन 19.40 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इससे पहले सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के पास था, जिसने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी. लेकिन ये फिल्म उरी से बहुत आगे निकल गई है.
ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘गली बॉय’ की कहानी धारावी के रैपर्स से प्रेरित है. ट्रेलर, संगीत और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग से मिली शुरुआती समीक्षाओं के बाद फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था. इस फिल्म में रणवीर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर नज़र आ रही है. रणवीर फ़िल्म में एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका में हैं. फिल्म में सिद्धान्त चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के सहयोग से हुआ है.
इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छा रिव्यू और रेटिंग मिला है. ये एक प्योर म्यूजिकल फिल्म है जो मुंबई के स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नाजी की जिंदगी से प्रेरित है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए अपने रिव्यू में लिखा है, ''इसमें रणवीर और आलिया दोनों ने ही दमदार एक्टिंग की है. इनकी केमेस्ट्री शानदार है. इस फिल्म जिसमें प्यार है, ड्रामा है, इमोशन है. फिल्म स्लो होने के बावजूद पकड़ बनाए रखती है. स्ट्रीट रैपर्स को आपको करीब से जानने का मौका भी मिलेगा. और कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला. खत्म होते-होते आपका दिल जीत लेती है.''
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...