नई दिल्ली: सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी की बाद पहला ग्रैंड रिसेप्शन आज दीपिका के होम टाउन बैंगलुरू में होस्ट कर रहे हैं. इटली में हुई शादी के बाद ये नया नवेला शादीशुदा जोड़ा अपने हनीमून से पहले रिसेप्शन के लिए इंडिया आया है. ऐसे में पहली रिस्पेशन और बैंगलुरू और दूसरी 28 नवंबर को मुंबई में होने वाली है. रणवीर और दीपिका पहले ही बैंगलुरु पहुंच चुके हैं और कुछ ही देर में रिसेप्शन का जश्न भी शुरू होने वाला है. इस रिसेप्शन में दीपिका की फैमिली, रिश्तेदार, नजदीकियों और कुछ साउथ इंडस्ट्री के कलाकारों के शामिल होने की उम्मीद है.
रणवीर सिंह से शादी के लिए दीपिका ने हमेशा के लिए मिटा दिया एक्स ब्वॉयफ्रेंड RK का टैटू?
वेन्यू:
ये रिसेप्शन बैंगलुरु के लीला पैलेस में होने वाला है. बताया जा रहा है कि ये वेन्यू दीपिका की पसंद से फाइनल किया गया है. इटली में शादी के बाद दीपिका को बैंगलुरु में रिसेप्शन के लिए लीला पैलेस से ज्यादा अच्छी जगह कोई और नहीं लगी.
सब्यसाची ने नहीं डिजाइन की थी दीपिका की साड़ी, मां उज्जवला ने की थी GIFT
मेन्यू:
इस रिस्पेशन में मेहमानों को जो खाना परोसा जाएगा वो अधिकतर साउथ इंडियन ही होगा. इसके लिए दीपिका पादुकोण रिसेप्शन से दो दिन पहले ही वेन्यू पर पहुंच गई थीं और सभी तैयारियों पर नजर बनाए हुए थीं.
दीपिका-रणवीर की शादी की तस्वीर देखते ही सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- बस अब मेरी करा दो
गेस्ट:
मेन्यू और वेन्यू के साथ-साथ इस रिसेप्शन में शामिल होने वाले गेस्ट को लेकर भी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस रिसेप्शन में बहुत बड़ी संख्या में मेहमान शामिल होने वाले हैं. परिवार के साथ-साथ दीपिका के पापा और पूर्व बैंडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के काफी सारे दोस्त शामिल होने वाले हैं. वहीं दीपिका के रिश्तेदार और दोस्त समेत इस पार्टी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट बहुत लंबी है.
आउटफिट्स:
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों ही इस रिसेप्शन में फैशन डिजाइनर सब्यासाची के आउफिट्स पहनने वाले हैं. शादी और उसके बाद के अभी तक दोनों सब्यसाची के आउटफिट्स में ही दिखाई दिए हैं.