Deepika Padukone Ranveer Singh Reception: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के वेडिंग रिसेप्शन की इनसाइड वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि दीपिका और रणवीर रिसेप्शन में पहुंचे मेहमानों से बातचीत कर रहे हैं. इस कपल के साथ स्टेज पर उनका पूरा परिवार भी मौजूद है.





इस तस्वीर में आप स्टेज पर दीपिका पादुकोण की मां उज्जवला पादुकोण, उनके पापा प्रकाश पादुकोण, बहन अनीशा पादुकोण को देख सकते हैं.




वहीं स्टेज पर रणवीर सिंह के पापा जगजीत सिंह भवनानी, उनकी मां अंजु भवनानी और बहन ऋतिका भवनानी भी नज़र आ रही हैं. रणवीर-दीपिका के साथ पूरा परिवार मेहमानों से मिलता नज़र आ रहा है.



रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने एक इनसाइड तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें ये देखकर लेक कोमो की याद आ गई.



एक ऐसी भी वीडियो देखने को मिली है जिसमें रणवीर सिंह स्टेज पर मेहमानों से मिलते के साथ-साथ डांस करते भी दिख रहे हैं.




इस रिसेप्शन में मीडिया को भी रणवीर और दीपिका ने बुलावा दिया था. इसमें शामिल होने पहुचे पैपराजी ने जब इस कपल को बुके गिफ्ट दिया तो उन्होंने थैंक्यू कहा और पोज भी दिया.



आपको बता दें कि इस साल की ये मोस्ट अवेटेड शादी इटली के लेक कोमो के किनारे बने बेहद खूबसूरत विला देल बलबियानेलो (Villa del balbianello) में हुई. 14 और 15 नवंबर को इन सितारों की शादी कोंकणी और सिंधी दोनों रीति रिवाजों से हुई. इस शादी में सिर्फ 40 लोग शरीक हुए थे.