नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बी टाउन की सबसे नई नवेली जोड़ी है. 14 और 15 नवंबर को हुई इटली में दोनों की शादी के बाद भी फैंस काफी उत्साहित हैं. ऐसे में वो इस शादी से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें देखना चाहते हैं. शादी के बाद फिलहाल ये दोनों इटली में ही अपने परिवार और करीबियों के साथ गुड टाइम स्पेंड कर रहे हैं और खूब सेलिब्रेशन भी कर रहे हैं.


VIDEO: शादी के बाद नई नवेली दुल्हन दीपिका के स्वागत में यूं सजा है रणवीर सिंह का घर


ऐसे में इनकी शादी के बाद एक और लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है. लेटेस्ट शादीशुदा जोड़े की तस्वीर हैं शादी के बाद हुए सेलिब्रेशन की. इस तस्वीर में रणवीर-दीपिका के साथ उनके करीबी भी दिखाई दे रहे है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जहां दीपिका पादुकोण ब्लैक कलर के हैवी सूट में दिखाई दे रही हैं. वही रणवीर सिंह मैंगो ग्रीन कलर के कुर्ता पजामा और जैकेट में दीपिका के साथ हंसते नजर आ रहे हैं.


'ये दीवानी तो भावनानी हो गई', बहू दीपिका के स्वागत में बोले रणवीर सिंह के पापा





दोनों ने एक दूसरे को कमर से होल्ड किया हुआ है और मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. दीपिका के हाथ और पैरों पर जहां शादी की मेहंदी सजी दिख ही है वहीं रणवीर स्नीकर्स में काफी शानदार लग रहे हैं. दोनों ही एक दूसरे को थामे बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.


शादी पर फराह खान ने रणवीर-दीपिका को दिया अनमोल तोहफा, जिंदगी भर रहेगा याद





शादी के बाद के सेलिब्रेशन की ये लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर को कोंकणी और 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से शादी कर ली है. ये शादी इटली के लेक कोमो स्थित वेन्यू पर हुई हैं.


मलाइका अरोड़ा के साथ अर्जुन कपूर ने की पूरी रात पार्टी, पहली बार सामने आई दोनों की ऐसी हॉट तस्वीरें



शादी के बंधन में बंधने के बाद रणवीर दीपिका बहुत जल्द इंडिया लौटने वाले हैं. ऐसे में इस नए नवेले जोड़े के स्वागत में रणवीर सिंह के घर को बेहद खूबसूरत अंदाज में लाइट्स से जगमग कर दिया गया है. उनके घर की बेहद खास तस्वीरें और वीडियोज हम आपके लिए लाए हैं.


निक जोनास को देसी रंग में रंगेंगी प्रियंका, जोधपुर के इस शाही वेन्यू पर ले सकते हैं फेरे





रणवीर सिंह के पापा ने अपनी नई नवेली बहू दीपिका पादुकोण का अपने परिवार में स्वागत करते हुए कहा, "ये दीवानी तो भवनानी हो गई". रणवीर सिंह के पापा के इस रिएक्शन के बारे में उनकी स्टाइलिश निताशा गौरव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सभी को बताया है. आपको बता दें कि जगजीत सिंह भवनानी ने ये रणवीर दीपिका का फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के गाने 'दीवानी मस्तानी' से जोड़कर कहा है.