शादी से पहले दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, रणवीर की इस हरकत से करती हैं नफरत
अब दोनों की इस बिग फैट वेडिंग को लेकर खबर सामने आ रही है कि ये दोनों स्टार्स एक बार नहीं बल्कि दो बार शादी करने वाले हैं. मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों की शादी दो अलग- अलग रीति रिवाजों के अनुसार होगी. रणवीर सिंह एक सिंधी पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और दीपिका पादुकोण साउथ इंडियन हैं. इसी के चलते ये दोनों सेलेब्स अपने-अपने रीति रिवाजों के अनुसार दो बार शादी करेंगे एक बार नॉर्थ इंडियन और दूसरी साउथ इंडियन रिवाजों के अनुसार.
दीपिका पादुकोण की शादी की खबर पर उनके Ex. Boyfriend सिद्धार्थ माल्या का आया रिएक्शन
मिड डे ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, ''दीपिका साउथ इंडियन हैं और रणवीर नॉर्थ इंडियन. इसलिए दोनों के परिवारों ने तय किया है कि वो दोनों ही पक्षों के रीति रिवाजों का सम्मान करते हुए दो तरीके से शादी करेंगे. 14 नवंबर को दीपिका रणवीर साउथ इंडियन रीति रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे और अगले दिन वो पंजाबी स्टाइल में नॉर्थ इंडियन रीति रिवाजों से एक दूसरे के साथ फेरे लेंगे. ''
शादी के जोड़े से लेकर हनीमून तक क्या है रणवीर-दीपिका का वेडिंग प्लान, यहां जानें पूरी Details
वहीं, अगर शादी में आने वाले गेस्ट्स की बात करें तो बताया जा रहा है कि ये दोनों ही अपनी शादी को बेहद निजी फंक्शन के तहत करना चाहते हैं. इसलिए शादी में ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया जाएगा. अगर इंडस्ट्री से गेस्ट की बात करें तो बताया जा रहा है कि किंग खान इस शादी में पहुंच सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि दीपिका पादुकोण एक्टर शाहरुख खान , फराह खान, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली को इस शादी में न्योता देने वाली हैं. रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि ये कपल 14-15 नवंबर को शादी के बाद 1 दिसंबर को ग्रैंड हयात में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन देने वाले हैं.
VIDEO: मेल टॉयलेट में चली गईं थी दीपिका पादुकोण, आलिया ने बता दिया 'पागल'