छपाक' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे रणवीर सिंह और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां
मेघना गुलजार की ये फिल्म 10 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं. इस फिल्म में जहां दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सरवाइर के किरदार में हैं तो वहीं विक्रांत मैसी उनके साथ लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं.
मुम्बई : रविवार को जेएनयू में छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद विवादों में आई फिल्म 'छपाक' का बुधवार की रात को मुम्बई के एक मल्टिप्लेक्स में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां बॉलीवुड के कई सितारे फिल्म देखने और जेएनयू में विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनीं फिल्म की अभिनेत्री/निर्माता दीपिका पादुकोण की हौसलाअफजाई करने और उन्हें बधाई देने पहुंचे थे.
जिस एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल पर फिल्म बनी है, वो खुद भी इस खास मौके पर यहां मौजूद थीं और तेजाबी हमले का शिकार होनेवाली उन जैसी कई और लड़कियां भी इस खास आयोजन में शामिल हुईं.
बता दें कि इस मौके पर रणवीर सिंह भी दीपिका का साथ देने पहुंचे तो वहीं रणवीर सिंह का परिवार भी फिल्म देखने आया. दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण और परिवार के अन्य सदस्य भी यहां देखे गये.
फिल्म की ओर से दीपिका पादुकोण के अलावा निर्देशक मेघना गुलजार, अभिनेता विक्रांत मेस्सी भी रेड कार्पेट पर नजर आए. दीपिका के पति रणवीर सिंह और फिल्म में दीपिका के प्रेमी और का रोल करनेवाले विक्रांस मेस्सी ने साथ में रेड कार्पेट पर तस्वीरें खिंचवाईं. रणवीर सिंह विक्रांत मेस्सी के गालों को चूमते भी नजर आए.
जावेद अख्तर, रेखा, भूमि पेडणेकर, रिचा चड्ढा, अली फजल, यामी गौतम, हुआ कुरेशी, रितेश देशमुख, जेनिलिया डिसूजा, शंकर महादेवन, मनीष मल्होत्रा, सिद्धांत चतुर्वेदी, कबीर खान, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, मुकेश भट्ट, कुमारमंगल बिड़ला, ताहिरा कश्यप, बोनी कपूर, मुकेश छाबड़ा, अलवीरा अग्निहोत्री, गोल्डी बहल, सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसी हस्तियां भी 'छपाक' की विशेष स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं.
फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल अभिनीत फिल्म 'तानाजी' से होगी, जो इसी शुक्रवार को रिलीज होगी.
छपाक का पहला review | Chhapaak Movie Review
Deepika Padukone के JNU जाने पर बवाल