Simmba: ये मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है- रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने कहा, "यह फिल्म मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है. सिंबा में काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि वे रायपुर सिंबा के प्रचार के साथ-साथ मौज-मस्ती करने आए हैं."
![Simmba: ये मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है- रणवीर सिंह Ranveer Singh and Sara Ali Khan promotes Simmba in Raipur Simmba: ये मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है- रणवीर सिंह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/24073407/simmba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रायपुर: 28 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म ‘सिंबा’ के प्रमोशन के लिए रविवार को फिल्म की स्टार कास्ट छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची. सिंबा के अभिनेता रणवीर सिंह, अभिनेत्री सारा अली खान, सोनू सूद और डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने द म्यूजिक कैफे अंबुजा मॉल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिल्म के बारे में बात चीत की.
अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा, "यह फिल्म मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है. सिंबा में काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि वे रायपुर सिंबा के प्रचार के साथ-साथ मौज-मस्ती करने आए हैं."
फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक सवाल के जवाब में कहा, "सिंबा फिल्म बानाने का आइडिया उस समय आया जब मैं दक्षिण भारत का एक फिल्म देख रहा था. तभी सोचा कि इसी प्रकार से फिल्म बनाना चाहिए. इस कारण मैंने सिंबा बनाई. उनका कहना था कि फिल्म में रणवीर के अलावा कोई दूसरा अभिनेता काम नहीं कर सकता."
इस मौके पर सोनू सूद ने कहा, "मैं तो रायपुर आता-जाता रहता हूं. सिंबा में काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है." प्रमोशन के लिए रायपुर पहुंची फिल्म की स्टार कास्ट ने मॉल में शॉपिंग करने आए लोगों के साथ जमकर मस्ती की. इसके साथ ही रणवीर और सारा ने फिल्म के गानों पर लोगों को डांस करने पर मजबूर कर दिया. रणवीर और सारा ने आंख मारे गाने पर भी डांस किया.
आपको बता दें कि ‘सिंबा’ का ट्रेलर लोगों का काफी पसंद आया है. रणवीर सिंह को एक्शन अवतार में देख फैंस काफी उत्साहित हैं. दो हफ्ते में फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. यही नहीं फिल्म की रिलीज़ से पहले ही इसके कई गाने सुपरहिट हो चुके हैं.
सुपरहिट गाने 'आंख मारे' के रीमिक्स वर्ज़न को तो लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाने में सारा अली खान और रणवीर की कैमिस्ट्री की भी तारीफ की जा रही है. इस गाने को यूट्यूब पर दो हफ्ते में करीब 15 करोड़ बार देखा जा चुका है.
यहां देखें फिल्म का सुपरहिट गाना...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)