मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के फैंस के लिए राहत की खबर है. इस अभिनेता को कुछ दिनों पहले कंधे में चोट लग गई थी. अब उन्होंने फैंस से कहा है कि वो अब ठीक हैं और साथ ही उनका और अधिक मजबूती से वापसी का इरादा है. रणवीर ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, "शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद, मैं ठीक हूं, मेरे बाएं कंधे में सिर्फ लेबरल टियर हुआ है. मजबूती के साथ वापसी का इरादा है. सभी को प्यार."
आपको बता दें कि रणवीर को एक फुटबॉल मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. डॉक्टर ने उन्हें 7 अप्रैल को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र के ओपेनिंग सेरेमनी में परफॉर्म नहीं करने की सलाह दी है. इसलिए अब रणवीर आईपीएल में परफॉर्म नहीं करेंगे.
बतात दें कि इन दिनों रणवीर फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग भी कर रहे थे. ऐसा कहा जा रहा था कि चोट की वजह से वो शूटिंग नहीं कर पाएंगे. लेकिन रणवीर के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि वो 'गली बॉय' की शूटिंग निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप जारी रखेंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं.
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. इसे जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं.