Ranveer Singh Brand Value: विराट कोहली से आगे निकले रणवीर सिंह, ब्रांड वैल्यू के मामले में एक्टर ने मारी बाजी
Ranveer Singh-Virat Kohli: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ब्रांड वैल्यू के मामले में रणवीर ने क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
Ranveer Singh-Virat Kohli Brand Value: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रणवीर सिंह किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नाम काफी जाना जाता है. अब खबर आ रही है कि रणवीर सिंह भारत सबसे अमीर सेलिब्रेटी बन गए हैं. ब्रांड वैल्यू के मामले में रणवीर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है.
रणवीर सिंह ने विराट को छोड़ी पीछे
कॉर्पोरेट इंवेस्टीगेशन और रिस्क कंसल्टिंग फर्म क्रोल की रिपोर्ट में ये बताया है कि फिल्म एक्टर रणवीर सिंह अब भारत के सबसे अमीर सेलिब्रेटी बन गए हैं. दरअसल क्रोल की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2022 में रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू 181.7 मिलियन डॉलर बताई गई है. जबकि इस मामले में विराट की ब्रांड वैल्यू 2022 में 176.9 मिलियन डॉलर रही है. इस तरीके से रणवीर सिंह क्रिकेटर विराट कोहली को मात देकर ब्रांड वैल्यू में भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रेटी बन गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार इस बार 2021 के मुताबिक रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू में 29.1 परसेंट की बढ़ोत्तरी हुई है, जोकि 2021 की रणवीर की ब्रैंड वैल्यू 158.3 मिलियन डॉलर से काफी ज्यादा है. बता दें इस मामले में बीते 5 साल से विराट कोहली भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी के रूप में अव्वल रह रहे थे.
View this post on Instagram
इस फिल्म में दिखेंगे रणवीर सिंह
बीते साल के अंत में रिलीज हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद फैंस रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. रणवीर की ये फिल्म आने वाली 28 जुलाई 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्म में रणवीर के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Pathaan OTT Release: जानिए घर बैठे OTT पर कब और कहां देख पाएंगे Shah Rukh Khan और Deepika Padukone की फिल्म पठान