रणवीर सिंह आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बार उनका बर्थडे कुछ खास होने वाला है क्योंकि लॉकडाउन के चलते वह घर में ही रुके हुए हैं और अपना लॉकडाउन बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. वह अपनी वाइफ यानि दीपिका पादुकोण के साथ बाहर सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे. रणवीर सिंह के बर्थडे पर हम उनके फिल्मों के कुछ बेहतरीन डायलॉग्स बता रहे हैं, जो लोगों की जुबां पर चढ़े.
रणवीर सिंह ने फिल्म बैंड बाजा बारात से डेब्यू किया. इसके बाद लेडी वर्सेज रिकी बहल, रामलीला, दिल धड़कने दो, बेफिक्रे, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और गल्ली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्में दी. इन फिल्मों के डायलॉग्स काफी पॉपुलर और हिट हुए.
बैंड बाजा बारात
रणवीर सिंह ने इस फिल्म से डेब्यू किया. इसमें उनके अपॉजिट अनुष्का शर्मा थी. फिल्म की कहानी दो कॉलेज जाने वाले लड़का-लड़की की थी, जो साथ में बैंड बाजा बारात नाम से टेंट हाउस और डेकोरेटर का बिजनेस शुरू करते हैं. बिजनेस अच्छा चलने पर लड़की यानि अनुष्का को लड़के यानी रणवीर सिंह से प्यार हो जाता है. लेकिन रणवीर अपने एक डायलॉग की वजह से उसके प्यार को नहीं समझते हैं, दोनों अलग-अलग बिजनेस करने लगते हैं. फिल्म के आखिरी में दोनों रणवीर भी अपने प्यार के इजहार करते हैं. फिल्म की तरह यह डायलॉग भी काफी हिट था.
'बिजनेस का फर्स्ट रूल, जिसके साथ व्यापार करो, उससे कभी ना प्यार करो'
राम लीला
साल 2013 की सबसे सुपरहिट फिल्म दो परिवार की लड़ाई पर आधारित थी. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के परिवार की दुश्मनी होती है, लेकिन दोनों के बीच प्यार होता है. जिसका पता चलने के बाद जब दीपिका परिवार उन्हें हवेली में बंद रखता है, तब रणवीर सिंह उन्हें लेने जाते हैं. और वहां मारते हैं ये पॉपुलर डायलॉग-
'अपनी सांस वापस लेने आया हूं. अटक के रह गई है तेरे पास'
बाजीराव मस्तानी
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाजीराव मस्तानी भी सुपरहिट फिल्म रही थी. इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव केमिस्ट्री भी दिखाई दी. प्रियंका चोपड़ा के साथ भी रणवीर की काफी अच्छी बॉन्डिंग रही. फिल्म बाजीराव और मस्तानी की लव स्टोरी पर आधारित थी, जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. इसके कई डायलॉग पॉपुलर हुए थे.
' चीते की चाल, बाज की नजर और बाजीराव की तलवार पर संदेह नहीं करते, कभी भी मात दे सकती है.'
'बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है, अय्याशी नहीं'
पद्मावत
साल 2018 की सबसे विवादित और सुपरहिट फिल्म पद्मावत खिलजियों और राजपूतो की लड़ाई और अलाउद्दीन खिलजी की रानी पद्मावती मोहब्बत पर आधारित थी. फिल्म रणवीर सिंह के साथ, दीपिका पादुकोण और शाहीद कपूर लीड रोल में थे. फिल्म सुपहरिट हुई थी और रणवीर सिंह का ये डायलॉग भी-
'हम खिलजियों ने साथ मिलकर एक सपना देखा था, एक दिन साथ मिलकर सारे जहां में अपना परचम लहराएंगे'
सिंबा
न्यू ईयर 2019 के दौरान साल 2018 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह एक करप्ट पुलिस वाले का किरदार निभाते हैं, लेकिन एक घटना के बाद वह करप्शन के खिलाफ लड़ते हैं. इसमें सारा अली खान उनके अपॉजिट थी. फिल्म रोमांस, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर थी. इसके डायलॉग भी काफी पॉपुलर हुए थे.
'यह कलयुग है, कलयुग. यहां सब सिर्फ एक ही मतलब के लिए जीते हैं, अपने मतलब के लिए.'
गल्ली बॉय
फरवरी 2019 में रिलीज हुई फिल्म गल्ली बॉय में रणवीर सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाया. उन्होंने इस फिल्म रैप भी गाए. जोया अख्तर की ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. फिल्म में आलिया भट्ट रणवीर सिंह के अपॉजिट थी. फिल्म के डायलॉग भी काफी पॉपुलर हुए थे, जिनमें एक था 'अपना टाइम आएगा.'
'बन जा मेरा चेला, तुझे बहुत कुछ सिखाना है... मेरा रैप सुनके तेरी बंदी बोले, ओ ये तो मेरा वाला गाना है'
सुशांत सिंह खुदकुशी मामले में नया मोड़, फांसी का फंदा बने कपड़े की जांच करेगी पुलिस