(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranveer Singh Birthday: कभी राइटर थे रणवीर सिंह, फिर कैसे बन गए सुपरस्टार? जानें बॉलीवुड के 'पावर हाउस' की खास बातें
Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आपको एक्टर की इंस्पायरिंग जर्नी से रुबरु कराते हैं.
Ranveer Singh Birthday: अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर लाखों फैंस का दिल जीतने वाले रणवीर सिंह 39 साल के हो गए हैं. रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को मायानगरी 'मुंबई' में हुआ था. बॉलीवुड में उन्होंने शानदार सफर तय किया है. आइए आज आपको बॉलीवुड के 'पावर हाउस' यानी कि रणवीर सिंह के बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे रणवीर सिंह
रणवीर सिंह आज बॉलीवुड के कामयाब एक्टर हैं. आपको बता दें कि रणवीर बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखने लगे थे. वे जब स्कूल में थे तब स्कूल के प्ले में हिस्सा लिया करते थे. वहीं कॉलेज की पढ़ाई के दौरान भी रणवीर ऑडिशन दिया करते थे. उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां सीखने के लिए एक्टिंग क्लास भी ली है.
कभी कंटेंट राइटर थे रणवीर सिंह
View this post on Instagram
यह बात कम ही लोग जानते है कि रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में आने से पहले कंटेंट राइटर के रुप में नौकरी भी की है. कभी रणवीर सिंह एडवरटाइजिंग एजेंसी के लिए कंटेंट लिखा करते थे. लेकिन उन्हें अपनी मंजिल और उसका रास्ता पता था. बाद में उन्होंने बॉलीवुड की राह चुनी
एक्टर बनने से पहले थे असिस्टेंट डायरेक्टर
रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भावनानी है. बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू करने से पहले रणवीर ने असिस्टेंट डायरेक्यटर के रुप में भी काम किया. रणवीर ने संजय लीला भंसाली की साल 2005 में आई क्रिटिकल एक्लेम्ड फिल्म 'ब्लैक' में उन्हें असिस्ट किया था.
डेब्यू फिल्म से ही छा गए थे रणवीर
View this post on Instagram
इसके बाद रणवीर ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में अपने कदम रखे. उनकी पहली फिल्म थी 'बैंड बाजा बारात'. साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर के अपोजिट नजर आई थी अनुष्का शर्मा. दोनों की फिल्म हिट रही. इस फिल्म ने 15 अवॉर्ड अपने नाम किए थे. जबकि रणवीर को 'बैंड बाजा बारात' के लिए बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया था. इसके बाद रणवीर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने करीब 14 साल के करियर में रणवीर ने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी.
रणवीर ने इसके बाद लेडिस वर्सेज रिकी बहल, लुटेरा, गोलियों की रासलीला, गुंडे, दिल धड़कने दो, बाजीराव मस्तानी, बेफिक्रे, पद्मावत, सीमा, गली बॉय, 83, सूर्यवंशी, जयेशभाई जोरदार और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों में काम किया. इनमें से रणवीर की ज्यादातर फिल्में हिट रही. यही वजह है कि एक राइटर आज बॉलीवुड का सुपरस्टार हैं.
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्में
रणवीर सिंह अब इस साल की मचअवेटेड फिल्म 'सिंह अगेन' में नजर आने वाले हैं. इसमें अहम रोल में अजय देवगन, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर भी हैं. 'सिंघम अगेन' इस साल दिवाली पर रिलीज होगी. इसके अलावा रणवीर 'सिंबा 2' में भी देखने को मिलेंगे.