रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर किया ऐसा दावा, बात सच नहीं हुई तो पैसा वापस!
फिल्म जयेशभाई जोरदार का लंबे समय से फैंस को इंतजार है. फिल्म कैसी होगी, यह तो रिलीज होने पर ही पता चलेगा, लेकिन रणवीर सिंह ने इतना दावा जरूर किया है कि यह सबको रुला देगी.
![रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर किया ऐसा दावा, बात सच नहीं हुई तो पैसा वापस! ranveer singh claimed for jayeshbhai jordaar says film rulayegi nahi to paise wapas रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर किया ऐसा दावा, बात सच नहीं हुई तो पैसा वापस!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/83ea084bf4ae550543b424d9374d5c23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्मों में अपनी एनर्जी से जान फूंकने वाले एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है फिल्म जयेशभाई जोरदार, जिसका लंबे समय से फैंस को इंतजार है. फिल्म कैसी होगी, यह तो रिलीज होने पर ही पता चलेगा, लेकिन रणवीर सिंह ने इतना दावा जरूर किया है कि यह सबको रुला देगी.
दरअसल, रणवीर सिंह हाल ही Femina Beautiful Indians 2022 इवेंट के रेड कार्पेट पर नजर आए थे. यहां जब उनसे 'जयेशभाई जोरदार' के बारे में कुछ बताने के लिए कहा गया तो वह बोले, 'ऐसी पिक्चर है, रुलाएगी नहीं तो पैसा वापस'. 'जयेशभाई जोरदार' में रणवीर का किरदार समाज के पितृसत्तात्मक ढांचे के खिलाफ आवाज उठाता नजर आएगा. इस अवार्ड शो के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो धमाकेदार एंट्री करते हुए दिख रहे हैं और फैंस भी उनका काफी गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए दिख रहे हैं. बताते चलें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया. फिल्म में रणवीर सिंह को एक गुजराती आदमी के किरदार में देखना काफी दिलचस्प होगा.
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी 'जयेशभाई जोरदार'
रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' में अभिनेता के साथ शालिनी पांडे लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है और इसमें रणवीर के पिता की भूमिका बोमन ईरानी निभाते दिखाई देंगे. फिल्म इस साल फरवरी में रिलीज होने वाली थी लेकिन ओमिक्रोन के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. अब यह फिल्म 13 मई 2022 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- एक छत के नीचे अलग-अलग पार्टनर के साथ पार्टी करते दिखे ऋतिक रोशन और सुजैन खान, चौंकिए मत तस्वीर देखिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)