Koffee With Karan: रणवीर सिंह ने अनुष्का-करीना पर किया था आपत्तिजनक कमेंट, सालों बाद अब वीडियो वायरल
'कॉफी विद करण' में आए रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के पुराने एपिसोड का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने का कारण है रणवीर के अनुष्का शर्मा और करीना कपूर पर आपत्तिजनक कमेंट.
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर का टॉक शो 'कॉफी विद करण' इन दिनों क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और के.एल राहुल वाले विवादित एपिसोड को लेकर काफी सुर्खियों में है. अब इसी शो का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो है अभिनेता रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के पुराने एपिसोड का. वीडियो के वायरल होने का कारण है रणवीर के अनुष्का शर्मा और करीना कपूर पर आपत्तिजनक कमेंट. इस वीडियो को लेकर रणवीर कपूर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणवीर सिंह ने अनुष्का शर्मा पर काफी भद्दी टिप्पणी की जिसे सुनने के बाद अनुष्का शर्मा थोड़ी देर तक कुछ समझ नहीं पाई और न ही कुछ रिएक्शन दे पाईं. रणवीर के इस कमेंट पर करण जौहर हंसते है लेकिन इसके अनुष्का रणवीर सिंह को मारने लगती हैं और कहती है "मुझसे इस तरह से बात मत करो." इसी वीडियो को लेकर करण जौहर और रणवीर सिंह को ट्रोल आड़े हाथों ले रहे हैं.
"You want your ass pinched? I'm right here" IS THIS YOUR HERO? Also look at how Kjo is laughing. BOLLYWOOD IS FULL OF SCUMS pic.twitter.com/nZbEWiTlp8
— babu bisleri (@PUNchayatiii) January 10, 2019
अनुष्का ही नहीं रणवीर ने इस शो में करीना को लेकर भी ऐसा कमेंट किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, शो के होस्ट करण जौहर से उनकी अफेयर हिस्ट्री के बारे में सवाल किया. इस पर रणवीर ने करीना से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा- "मैने करीना एक ही क्लब में देखा. वहां करीना को स्विम करते देखकर बच्चे रणवीर के अंदर का लड़का जाग गया."
रणवीर सिंह के इस बयान पर खुद करण ने भी कहा कि 'करीना मेरी बहन जैसी है, तुम्हारी ऐसी बातों से मैं नाराज भी हो सकता हूं. वहीं, अनुष्का शर्मा भी रणवीर की ऐसी बाते सुनकर काफी हैरान दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि करण जौहर के टॉक शो "कॉफी विद करण" में आकर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और के.एल राहुल मुश्किल में फंस गए हैं. महिलाओं पर विवादित बयान देने के कारण हार्दिक और राहुल के खिलाफ बीसीसीआई की छह सदस्य की टीम जांच कर रही है.
इसी वजह से अब कुछ लोग रणवीर सिंह की ये सालों पुरानी वीडियो क्लिप शेयर करके उनपर सवाल उठा रहे हैं.