Ranveer Singh Dance Video: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. सोशल मीडिया हो या फिर पब्लिक प्लेस, दोनों सितारे एक-दूसरे पर प्यार लुटाने से बिल्कुल भी नहीं चूकते हैं. अब रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. फैंस एक्टर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
रणवीर सिंह ने किया मजेदार डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्क्रीन पर बाजीराव मस्तानी फिल्म का 'मोहे रंग दो लाल' गाना चल रहा है और उसे देखकर रणवीर सिंह भी मजेदार अंदाज में डांस कर रहे हैं. वह स्क्रीन पर पत्नी दीपिका को देखते हुए स्टेप्स को हूबहू कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. कमाल की बात ये है कि वह रूम में डांस कर रहे हैं, लेकिन वह स्क्रीन में दीपिका के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं, रणवीर सिंह के डांस को देखकर कुछ लोगों के हंसने की आवाज आ रही है. ये वीडियो अबु धाबी का बताया जा रहा है.
दीपिका-रणवीर ने अपने डायलॉग्स से फैंस को किया इम्प्रेस
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दीपिका को फिल्म 'ओम शांति ओम' का पॉपुलर डायलॉग कहते हुए नजर आई थीं. वीडियो में दीपिका बोलती हैं, 'कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.' इसके जवाब में रणवीर सिंह 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' का डायलॉग कहते हैं, 'मुझसे पूछो, इसकी गारंटी दे सकता हूं.'
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह पिछली बार फिल्म सर्कस में नजर आए थे. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई थी. अब वह करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखेंगे. वहीं, दीपिका पादुकोण की पिछली फिल्म पठान ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब वह 'प्रोजेक्ट के' और 'द इंटर्न' के रीमेक में नजर आएंगी.