Cirkus: 'करंट' लगाने आ रहे हैं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, लंबे समय के बाद साथ दिखेगी ये जोड़ी
Cirkus Song: सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' का पहला गाना बहुत 'करंट लगा रे' बहुत जल्द आने वाले है. इस गाने में रणवीर अपनी वाइफ और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं.
Cirkus Current Laga Re Song: हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अगली फिल्म 'सर्कस' है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी रणवीर की 'सर्कस' (Cirkus) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म के इस ट्रेलर से ये पता लग गया है कि 'सर्कस' में बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक गाने में कैमियो करती दिखेंगी. इस बीच अब 'सर्कस' के पहले सॉन्ग 'करंट लगा रे' (Current Laga Re) की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है.
जल्द रिलीज होगा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का गाना
बीते 2 दिसंबर को रणवीर सिंह की 'सर्कस' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. कॉमेडी ड्रामा 'सर्कस' के जरिए रणवीर सिंह धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म के साथ-साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह का गाना भी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. सर्कस के 'करंट लगा रे' नाम के इस गाने का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में बुधवार को रणवीर ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए 'करंट लगा रे' गाना की रिलीज डेट रिवील कर दी है. रणवीर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'सर्कस' के 'करंट लगा रे' (Current Laga Re) गाने का प्रोमो शेयर करते हुए बताया है कि ये गाना 8 दिसंबर यानी गुरुवार को रिलीज कर दिया जाएगा. रणवीर सिंह के इस इंस्टा पोस्ट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी 'सर्कस'
इस बीच गौर करें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'सर्कस' से बारे में तो ये फिल्म एक कॉमेडी मसाला है. इस फिल्म में रणवीर सिंह पहली बार डबल रोल प्ले करते दिखाई देंगे. रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, एक्टर वरुण शर्मा समेत इंडस्ट्री के तमाम कलाकार मौजूद हैं. बता दें कि रणवीर सिंह की सर्कस (Cirkus) इसी महीने 23 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी