Watch: फैशन शो में Deepika Padukone ने मुकेश अंबानी को देखते ही लगाया लगे, एक्ट्रेस की सासु मां ने यूं किया रिएक्ट, वीडियो वायरल
Ranveer-Deepika With Mukesh Ambani Video: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है जिसमें वो मुकेश अंबानी के साथ गैस्चर करते नजर आ रहे हैं.
Ranveer-Deepika With Mukesh Ambani Video: गुरुवार रात मनीष मल्होत्रा का एनुअल ब्राइडल शो का आगाज हुआ. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर बिजनेसमैन तक इस शो का अटेंड करने पहुंचे थे. मुकेश अंबानी बेटी ईशा और मां कोकिलाबेन के साथ इस शो का हिस्सा बनें. वहीं दीपिका पादुकोण, काजोल, करण जौहर, रकुलप्रीत, प्रनूतन और खुशी कपूर जैसे सेलेब्स पहुंचे थे. इस शो में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शो स्टॉपर थे. हालांकि जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वो था रणवीर कपूर का रैंप छोड़ मुकेश अंबानी को गले मिलना.
रणवीर वैसे तो पहले दीपिका को किस करने के लिए रैंप छोड़ उनके पास पहुंचे थे. जिसके बाद एक्टर मुकेश अंबानी से मिलने फिर रैंप छोड़ उनके पास पहुंचे. इस शो में दीपिका पादुकोण का भी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस मुकेश अंबानी को गले लगाती नजर आती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस की सास का रिएक्शन देखने लायक है.
रैंप छोड़ मुकेश अंबानी से मिलने पहुंचे रणवीर कपूर
रणवीर सिंह का रैंप वॉक के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर रैंप छोड़ मुकेश अंबानी से गले मिलने पहुंचे हैं. इस दौरान रणवीर ने काफी गर्मजोशी से मुकेश अंबानी से हाथ मिलाया. मुकेश के पास उनकी बेटी ईशा अंबानी भी बैठी थीं. रणवीर ने उनसे भी मुलाकात की. हालांकि इस दौरान एक्टर कोकिलाबेन से नहीं मिले जो मुकेश अंबानी के बगल में ही बैठी थीं. इस वीडियो के सामने आते ही ये तेजी से वायरल हो रहा है
View this post on Instagram
मुकेश अंबानी को गले लगाती नजर आईं दीपिका
इस दौरान दीपिका पादुकोण का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मुकेश अंबानी को हग करती नजर आ रही हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि दीपिका मुकेश के पास जाती हैं और उनके गले मिल जाती हैं. इस दौरान कुछ देर दोनों की बातचीत भी होती है. इस दौरान एक्ट्रेस की सासु मां भी वहीं मौजूद होती हैं और सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ईशा अंबानी के गले मिलती हैं. रणवीर और दीपिका का मुकेश अंबानी और ईशा से इस तरह गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: पति ने सिगरेट से जलाया... फिर आधी रात घर से बाहर निकाला, जानिए बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस का दर्दनाक सच