Ranveer Deepika Video: रैंप पर रणवीर-दीपिका के बीच दिखा प्यार ही प्यार, 'किस' मोमेंट भी किया शेयर
Ranveer Singh Deepika Padukone: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जब एक साथ रैंप पर उतरे तो देखने वाले देखते रह गए. बॉडी लैंग्वेज से लेकर आई कॉन्टैक्ट तक...सब तरह से दिखा सिर्फ प्यार ही प्यार.
Ranveer Singh Deepika Padukone Kiss On Ramp: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बखूबी पता है कि फिल्म इंडस्ट्री में लीक से हटकर अपनी इमेज को कैसे बनाकर रखना है. फिल्मों के अलावा वह अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. हाल ही में तो उन्होंने बिना कपड़ों के एक्सपेरिमेंट कर तहलका मचा दिया. अब वह एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, मगर इस बार अकेले नहीं बल्कि अपनी खूबसूरत वाइफ-एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ.
जी हां, दोनों को यूं ही बॉलीवुड का ‘पावर कपल’ नहीं कहा जाता. जानेमाने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के मिजवान फैशन शो (Mijwan Fashion Show) में एक बार फिर इसकी झलक देखने को मिली. रैंप पर जिसने भी रणवीर-दीपिका को साथ देखा, बस देखता रह गया.
रणवीर के किस का जवाब यूं दिया दीपिका ने
दोनों साथ में वाकई जादू चलाते हैं. दोनों एकदूसरे के लिए बिल्कुल फिट हैं. रैंप वॉक के दौरान रणवीर-दीपिका का बॉडी लैंग्वेज, आई कॉन्टैक्ट...सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट था. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामे रैंप वॉक किया. साथ ही एक प्यारा ‘किस’ मोमेंट भी शेयर किया.
View this post on Instagram
रणवीर ने दीपिका को किस किया और बदले में दीपिका ने भी रणवीर को किस किया. यही तो प्यार में होता है और उन दोनों के प्यार की एक खूबसूरत झलक फैशन शो में देखने को मिली. रणवीर और दीपिका फैशन शो के स्टॉपर रहे. गोल्डन लहंगे में दीपिका की खूबसूरती देखते बनी. वहीं रणवीर भी ब्लैक कलर की शेरवानी में खूब जंचे. इस शो से दोनों की कई खूबसूरत तस्वीरें, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैंस उन पर हमेशा की तरह प्यार बरसा रहे हैं.
View this post on Instagram
मां का पैर छू कर भी रणवीर ने जीत लिया दिल
इस शो से रणवीर (Ranveer Singh) का एक खास वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह रैंप वॉक के बाद ऑडियन्स में बैठी अपनी मां के पास आते हैं और उनके पैर छूते हैं. इसके बाद वह अपनी बहन से भी मिलते हैं. रणवीर का मां के पैर छूना फैंस का दिल जीत रहा है.
यह भी पढ़ें: Vijay Deverakonda के पोस्ट पर Rashmika Mandanna ने किया कमेंट, फैंस बोले- क्या चल रहा है आप दोनों का