Deepika and Ranveer New Project: पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर राम चरण और तृष्णा कृष्णन भी नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ये कोई फिल्म प्रोजेक्ट है या कोई एड इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वीडियो देख कर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये कोई एड नहीं हो सकता है.


क्या है वीडियो क्लिप में?


वीडियो की शुरुआत दीपिका पादुकोण से होती है. जो कि पुलिस स्टेशन जाकर अपने पति के गायब होने की शिकायत दर्ज कराती हैं. दीपिका वीडियो में बोल रही हैं कि सर मेरे पति कल रात से गायब हैं. दीपिका अपने पति के लिए परेशान नजर आ रही है. वहीं रणवीर सिंह को एक्शन अवतार में देखा गया है. उनका शॉर्ट हेयरकट लुक काफी पसंद किया जा रहा है.


एक्टर रामचरण को भी वीडियो में गलियों में भागते हुए देखा जा सकता है. तृष्णा कृष्णन भी पुलिस स्टेशन के बाहर नजर आ रही हैं. वीडियो में रणवीर और दीपिका का ये इंटेंस ड्रामा चर्चा में आ गया है. फैंस दीपिका और रणवीर को नई फिल्में कास्ट करने की डिमांड कर रहे हैं.


रणवीर सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- बड़े खुलासे के लिए तैयार रहें.



एक्टर्स के वर्क फ्रंट पर एक नजर


रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आलिया भट्ट रणवीर सिंह के अपोजिट रोल में हैं. वहीं दीपिका के पास जवान, प्रोजेक्ट के और फाइटर जैसी फिल्में हैं.


राम चरण की बात करें तो वो 2024 में फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगे. बता दें कि राम चरण हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं.


 


ये भी पढ़ें- Sreejita De ने रचाई ड्रीमी व्हाइट वेडिंग, काले सूट में हसबैंड माइकल, तो व्हाइट गाउन में परी लग रही थीं एक्ट्रेस