बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में एक शादी में शिरकत की. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. रणवीर और दीपिका अक्सर ही स्टार पार्टीज से लेकर इवेंट में एक साथ ही दिखाई देते हैं. वहीं शादी के बाद तो इस जोड़ी पर फैंस और भी टकटकी लगाए रहते हैं.


इस शादी की तस्वीरों में आप देख सकते हैं रणवीर ने ब्लैक आउटफिट पहने हैं, वहीं दीपिका वाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी और बैकलेस ब्लाऊज में नज़र आ रही हैं. दीपिका ने इस लुक को पूरा करने के लिए इयररिंग्स और लाल गजरा भी पहना था.


VIDEO: दीपिका पादुकोण और विक्रांत का किसिंग सीन हुआ लीक, 'छपाक' की कर रहे थे शूटिंग





इस शादी से रणवीर और दीपिका की एक बेहद खास तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण शादी में मौजूद मेहमानों से मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं रणवीर सिंह उनके पीछे हैं. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह हाथों नें स्ल्वर कलर की हील्स थामे दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि रणवीर के हाथों में किसी ओर की नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण की ही हील्स थीं. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि उनकी ये तस्वीर वाकई असली है या फोटोशॉप.





रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पिछले साल इटली के लेक कोमो में शादी की थी. शादी के बाद हर इवेंट और पार्टी में उनका प्यार देखते ही बनता है. रणवीर ने करण जौहर के चैट शो पर दीपिका संग अपने रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि दीपिका उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं और यही उनके रिश्ते की खासियत है.


बेटे अरहान खान के साथ आउटिंग पर निकलीं मलाइका अरोड़ा, सामने आईं बेहद खास तस्वीरें





''जब हम घर पर होते हैं तो बहुत चिल होते हैं. एकदम दोस्तों की तरह और यही सबसे खूबसूरत बात है. हमारे में बहुत कुछ कॉमन है. हम दोनों मूवी स्टार्स हैं इसलिए हमारे पास बात करने को बहुत कुछ होता है. सबसे अच्छी बात यह है कि हम बेस्टी हैं. हम कितनी देर भी बात कर सकते हैं.''


सोफी चौधरी ने एक बार फिर फ्लॉन्ट किया बेहद बोल्ड अवतार, सामने आईं ऐसी तस्वीरें





वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका 'छपाक' में नज़र आएंगी. फिल्म में उनके साथ विक्रांत मेस्सी हैं और इसे मेघना गुलज़ार डायरेक्ट कर रही हैं. वहीं, रणवीर 83 की तैयारी कर रहे हैं.