रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज बेंगलुरू के लिए रवाना हो गए हैं. इटली में शादी के बाद ये दोनों कल यानी 21 नवंबर को बेंगलुरू में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं. रिसेप्शन की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं और दीपिका -रणवीर भी बेंगलुरू के लिए रवाना हो गए हैं.
दीपिका साउथ इंडियन हैं यही वजह है कि उनके कई रिश्तेदार और जान पहचान के लोग बेंगलुरू में रहते हैं. इसलिए एक खास रिसेप्शन बेंगलुरू में दिया जाएगा. इसके बाद मुंबई में 28 नवंबर को शानदार रिसेप्शन है. जिसमें बॉलीवुड के कई नामी चेहरों के आने की उम्मीद है.
बेंगलुरू रवाना होने से पहले रणवीर-दीपिका ने मीडिया के सामने पोज भी किया. इस दौरान जहां रणवीर सिंह सफेद रंग के कुर्ता पैयजामा में जैकेट पहने दिखे तो वहीं दीपिका ऑफ व्हाइट अनारकली सूट में नजर आई. इस दौरान दीपिका ने हाथों में चूड़ा और मंगलसूत्र पहना हुआ था.
मंगलसूत्र पहने दिखीं दीपिका
शादी के बाद जब दीपिका पादुकोण पहली बाप ससुराल पहुंची थी वो लाल रंग की बनारसी दुपट्टे के साथ मांग में सिंगूर लगाए नजर आईं थी. अब दीपिका पादुकोण की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वो मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं. शादी से पहले कुछ रिपोर्ट्स थी कि दीपिका का मंगलसूत्र बेहद खास है. दीपिका का मंगलसूत्र बिना किसी कट के एक ही डायमेंड का है.
इसके अलावा दीपिका-रणवीर की एक बेहद खास तस्वीर सामने आई थी जिसमें रणवीर का परिवार नजर आ रहा था. इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण अपनी सास यानि रणवीर की मम्मी का हाथ थामे नजर आ रही हैं. इस वायरल तस्वीर में दीपिका अपने नए परिवार यानि रणवीर के परिवार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. रणवीर-दीपिका की ये तस्वीर कोंकणी रस्मों रिवाज से की गई शादी के बाद की है. इसमें रणवीर और दीपिका के साथ रणवीर के पिता जगजीत सिंह भवनानी मम्मी अंजू भवनानी और बहन रितिका भवनानी भी नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर में दीपिका अपनी सास के काफी करीब नजर आ रही हैं. फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दीपिका ने सास अंजू भवनानी का हाथ थामा हुआ है.