एक्सप्लोरर
Advertisement
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का फंक्शन शुरू, स्टाइलिस्ट ने कहा- आंखों से आंसू नहीं रुक रहे...
रणवीर और दीपिका की शादी के फंक्शन आज इटली में शुरु हो चुके हैं. इस बात की जानकारी खुद रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का फंक्शन इटली में आज शुरु हो चुका है. रणवीर और दीपिका इटली में जहां शादी रचाने के लिए पहुंचे हैं वहां पर किसी को भी तस्वीर लेने की इजाज़त नहीं है. ये दोनों सितारे अपने इस खास लम्हें को प्राइवेसी के साथ रखना चाहते हैं. यही वजह है कि शादी के वेन्यू से किसी भी तरह की कोई तस्वीर सामने नहीं आ रही है. लेकिन आज इटली में शादी के फंक्शन शुरु हो चुके हैं. इस बात की जानकारी खुद रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
निताशा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वो कोई तस्वीर नहीं भेज पा रही हैं लेकिन दोनों को साथ देखकर बहुत खुश हैं. उन्होंने लिखा, ''मैं अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रही हूं लेकिन ये खुशी के आंसू हैं.''
हालांकि उन्होंने साफ-साफ नहीं बताया है कि कौन से फंक्शन की बात कर रही हैं. इसके बाद से ही निताशा से फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि कौन सा फंक्शन था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसके अलावा निताशा ने अपना लुक भी शेयर किया. आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बुधवार को इटली के लेक कोमो के विला दे बलबियानेलो (villa del balbianello) में शादी रचाएंगे. शादी की अनाउंसमेंट इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए खुद की थी.No pictures but it was love personified to see them together today. Couldn’t stop my tears, but these were tears of happiness and so I hope they never do. #DeepVeerKiShaadi #ranveerkishaadi #foreverlove
— Nitasha (@Nitasha22) November 12, 2018
इस वेडिंग को अटेंड करने के लिए सिर्फ 40 खास मेहमान पहुंचे हैं. इन सभी मेहमानों को रणवीर-दीपिका ने खुद रिसीव किया. बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने पहुंचे इन खास मेहमानों में से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता. इसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हैं. घोड़े-हाथी नहीं बल्कि SeaPlane से जाएगी रणवीर सिंह की बारात, यहां जानें पूरी डिटेल्स शादी के बाद 28 नवंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.View this post on Instagram
लेक कोमो के विला दे बलबियानेलो में सिक्योरिटी के भी खासा इंतजाम किए गए हैं. दोनों की शादी में कोई बाहर का शख्स शामिल न हो या उनके इस निजी फंक्शन में कोई दखलअंदाजी न हो इसके लिए तीन लेवल्स पर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं. VIDEO: इटली में जिस जगह होगी दीपिका-रणवीर की भव्य शादी, देखें वेन्यू की INSIDE VIDEO
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
टेलीविजन
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
Advertisement
राहुल त्रिवेदीनेता, बीजेपी
Opinion