नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का फंक्शन इटली में आज शुरु हो चुका है. रणवीर और दीपिका इटली में जहां शादी रचाने के लिए पहुंचे हैं वहां पर किसी को भी तस्वीर लेने की इजाज़त नहीं है. ये दोनों सितारे अपने इस खास लम्हें को प्राइवेसी के साथ रखना चाहते हैं. यही वजह है कि शादी के वेन्यू से किसी भी तरह की कोई तस्वीर सामने नहीं आ रही है. लेकिन आज इटली में शादी के फंक्शन शुरु हो चुके हैं. इस बात की जानकारी खुद रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
निताशा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वो कोई तस्वीर नहीं भेज पा रही हैं लेकिन दोनों को साथ देखकर बहुत खुश हैं. उन्होंने लिखा, ''मैं अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रही हूं लेकिन ये खुशी के आंसू हैं.''
हालांकि उन्होंने साफ-साफ नहीं बताया है कि कौन से फंक्शन की बात कर रही हैं. इसके बाद से ही निताशा से फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि कौन सा फंक्शन था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
इसके अलावा निताशा ने अपना लुक भी शेयर किया.
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बुधवार को इटली के लेक कोमो के विला दे बलबियानेलो (villa del balbianello) में शादी रचाएंगे.
शादी की अनाउंसमेंट इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए खुद की थी.
इस वेडिंग को अटेंड करने के लिए सिर्फ 40 खास मेहमान पहुंचे हैं. इन सभी मेहमानों को रणवीर-दीपिका ने खुद रिसीव किया. बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने पहुंचे इन खास मेहमानों में से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता. इसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हैं.
घोड़े-हाथी नहीं बल्कि SeaPlane से जाएगी रणवीर सिंह की बारात, यहां जानें पूरी डिटेल्स
शादी के बाद 28 नवंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.
लेक कोमो के विला दे बलबियानेलो में सिक्योरिटी के भी खासा इंतजाम किए गए हैं. दोनों की शादी में कोई बाहर का शख्स शामिल न हो या उनके इस निजी फंक्शन में कोई दखलअंदाजी न हो इसके लिए तीन लेवल्स पर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं.
VIDEO: इटली में जिस जगह होगी दीपिका-रणवीर की भव्य शादी, देखें वेन्यू की INSIDE VIDEO