Ranveer Singh And Deepika Padukone Net Worth: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह 39 साल के हो चुके हैं. 6 जुलाई 1985 को एक्टर का जन्म मुंबई में हुआ था. रणवीर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताएंगे कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण में आखिर कौन सबसे ज्यादा अमीर है. किसके पास ज्यादा पैसा है. दोनों किन महंगी चीजों के मालिक हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की संपत्ति
संपत्ति के मामले में रणवीर सिंह दीपिका के आगे नहीं टिकते हैं. बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह से नेटवर्थ के मामले में आगे हैं. सियासत.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक जहां दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ 597 करोड़ रुपये है. तो वहीं रणवीर सिंह 362 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. दोनों की टोटल नेटवर्थ 859 करोड़ रुपये है.
रणवीर-दीपिका का 119 करोड़ रुपये का घर
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के पास सबसे कीमती चीजों में 119 करोड़ रुपये का लग्जरी अपार्टमेंट शामिल है. कपल ने 2022 में बांद्रा में यह सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा था. बताया जाता है कि कपल का यह लग्जरी घर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के घर के पास है.
और भी कई घरों के मालिक हैं दोनों, गोवा में भी आशियाना
रणवीर और दीपिका पादुकोण के पास इस 119 करोड़ रुपये के घर के अलावा और भी कई घर है. दोनों ने महाराष्ट्र के अलीबाग में होली डे होम भी खरीदा है. इसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है. रणवीर के पास खार (मुंबई) में एक पुराना घर भी है. इसके अलावा कपल का गोवा में भी शानदार आशियाना है. वहीं रणवीर का एक अपार्टमेंट मुंबई के प्रभादेवी इलाके में भी है. जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है.
रणवीर-दीपिका की लग्जरी गाड़ियां
रणवीर और दीपिका दोनों ही बड़े स्टार हैं. दोनों काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. इस स्टार कपल के पास कई कीमती और लग्जरी गाड़िया है. इनमें लंबोर्गनी, एस्टन मार्टिन रैपिड एस, मर्सिडीज मेबैक S500, जगुआर एक्सएलजे, मर्सिडीज बेंज ई क्लास, टोयोटा लैंड क्रूजर, मर्सिडीज मेबैक जी एल एस 600 और ऑडी Q5 शामिल है.
रणवीर-दीपिका के पास कीमती घड़ी
रणवीर और दीपिका के पास महंगी घड़ी भी है. जहां दीपिका के पास 8 लाख रुपये कीमत की टिसॉट क्लासिक प्रिंस डायमंड वॉच है. जबकि रणवीर के पास जो घड़ी है उसकी कीमत 2.8 करोड़ रुपये है. रणवीर के पास फ्रैंक मुलर वैनगार्ड याचिंग घड़ी है.
रणवीर-दीपिका की एक फिल्म की फीस
859 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के धनी रणवीर और दीपिका एक फिल्म के लिए मोटी तगड़ी फीस लेते हैं. सियासत.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर की एक फिल्म की फीस 30 से 40 करोड़ रुपये है. वहीं दीपिका पादुकोण एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के लिए उन्होंने इतनी ही फीस ली है.
2018 में हुई थी शादी, अब बनने वाले हैं पैरेंट्स
दीपिका और रणवीर ने एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में शादी रचा ली थी. कपल की शादी धूमधाम से हुई थी जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. अब शादी के करीब 6 साल बाद दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं. दीपिका इन दिनों प्रेग्नेन्सी पीरियड से गुजर रही हैं. खबरें है कि सितंबर में कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम कर सकता है.