Ranveer Singh Eat Cockroach :  बड़े पर्दे पर तमाम तरह एडवेंचर करने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अब असल जिंदगी में कुछ एडवेंचर्स करने वाले हैं. रणवीर जो एंडवेचर करने वाले हैं उससे पहले ये एडवेंचर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी कर चुके हैं और अब बारी है रणवीर सिंह की.

दरअसल, रणवीर जल्द ही बेयर ग्रिल्स के शो रनिंग वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स (Running Wild with Bear Grylls) में नज़र आने वाले हैं. शो 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट होने वाला है. रणवीर सिंह के एपिसोड का नाम होगा 'रणवीर वर्सेज़ वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' (RanveervsWildwithBearGrylls). इस शो के साथ रणवी ओटीटी पर भी डेब्यू कर रहे हैं.


'रणवीर वर्सेज़ वाइल्ड विद बेयर' का एक प्रोमो नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है इस प्रोमो में रणवीर कुछ ऐसा करते दिख रहे हैं जिसे देखकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, हो सकता है शाकाहारी लोग तो रणवीर का ये प्रोमो देख भी ना पाएं. प्रोमो में दिख रहा है कि पिंक और ब्लैक कलर का सूट बूट पहने रणवीर सिंह डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए हैं और उनके सामने प्लेट में एक कॉक्रोच रखा हुआ है. रणवीर पहले कॉक्रोच को घूरते हैं फिर मुंह बनाते हुए कॉक्रोच को काटते हैं और कांटों से खा लेते हैं. हालांकि इसे खाते हुए रणवीर सिंह की भी जान सूख रही होती है और ये वीडियो में साफ नज़र आ रहा है. इसके आगे एक्टर जंगल में बैठकर बेयर ग्रिल्स के साथ कुछ और भी अजीब-अजीब सी चीज़े खाते दिख रहे  हैं. आप ख़ुद ही देखें प्रोमो.






रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार 'जयेशभाई जोरदार' और ‘83’ में नजर आए थे. इन दिनों वह अपनी फिल्मों ‘सर्कस’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक्टर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जल्द रिलीज़ होने वाली है.


Ponniyin Selvan से Trisha Krishnan का भी दमदार लुक आया सामने, मेकर्स ने इस खास अंदाज में कराया परिचय