Ranveer Singh Deepfake Video: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हाल ही में वाराणसी पहुंचे थे. जहां उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन और फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी साथ में नजर आए. इस दौरान तीनों ने ही काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और बनारस घाट पर 'हर हर महादेव' के नारे लगाए. बता दें कि वाराणसी के नमो घाट पर मनीष मल्होत्रा का फैशन शो आयोजित किया गया था.
रणवीर सिंह का एडिटेड वीडियो वायरल
इसी दौरान का रणवीर सिंह का एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर एक राजनीतिक पार्टी का सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. असल में रणवीर का ओरिजनल वीडियो वाराणसी का था जिसमें वह अपने यहां आने के अनुभव के बारे में बात कर रहे थे. अब इसी वीडियो को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एडिटिंग की मदद से इस नैरेटिव से पेश किया जा रहा है कि वो एक राजनीतिक पार्टी का सपोर्ट कर रहे हैं.
ये है फर्जी वीडियो
फेक वायरल वीडियो में ऑडियो बदल दिया गया है. इस बदले हुए ऑडियो में रणवीर सिंह को ये बोलते हुए देखा जा सकता है, 'मोदी जी का उद्देश्य यही था कि, वो सेलिब्रेट करें हमारी दुखी हुए जीवन को, हमारी बेरोजगारी और महंगाई को. क्योंकि अब जो भारत है वो अब अन्याय काल की तरफ ऐसे स्पीड़ से बढ़ रहा है, इसीलिए हमें हमारे विकास और न्याय को मांगना कभी नहीं भूलना चाहिए इसलिए सोचो और वोट दो.' इसके बाद फेक वीडियो में, 'जिन्हें देश की फिक्र है, वो न्याय के लिए वोट देगा', 'वोट फॉर न्याय, वोट फॉर कांग्रेस' लिख कर आता है.'
पीएम मोदी के खिलाफ नहीं बोले एक्टर
बता दें कि असली वीडियो पर 'ANI' का लोगो लगा हुआ है. इसमें रणवीर सिंह कहते हुए दिख रहे हैं कि, 'मोदी जी का ये ही उद्देश्य था कि वो अपने कल्चर को सेलिब्रेट करें, क्योंकि हम जो भारत के लोग है वो मॉडर्निटी की तरफ स्पीड से बढ़ रहे है. इसीलिए हमें हमारी संस्कृति और कल्चर कभी नहीं भूलना चाहिए. इसीलिए विकास भी और विरासत भी और वो ही पास्ट और फ्यूचर का मिश्रण है. काशी आकर देखा है कि जो विकास लेकर आए है वो अद्भूत है.'
ये है रणवीर सिंह का असली वीडियो
इस असली वीडियो को देखने के बाद ये तो साफ है कि रणवीर सिंह ने ना तो किसी भी राजनीतिक पार्टी का सपोर्ट किया है और ना ही पीएम मोदी की कोई आलोचना की है. ये सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो केवल एडिट किया गया है.
'रणवीर सिंह ने कहा- डीपफेक से बचो दोस्तों...'
डीपफेक वीडियो का शिकार होने के बाद रणवीर सिंह का रिएक्शन भी सामने आ गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा कि, 'डीपफेक से बचो दोस्तों...'
इससे पहले आमिर खान हुए थे डीपफेक वीडियो का शिकार
हाल ही में आमिर खान की एक फेक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वे एक पॉलिटिकल पार्टी का प्रचार करते दिखे थे. वहीं अब इस फेक वीडियो मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'टप्पू' ने फैंस को दी गुड न्यूज, फोटो शेयर कर लिखा- 'नई शुरुआत'