'ये दीवानी तो भवनानी हो गई', बहू दीपिका के स्वागत में बोले रणवीर सिंह के पापा
Ranveer Deepika Wedding: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद जहां सभी उन्हें अलग-अलग तरह से बधाईयां दे रहे हैं ऐसे में रणवीर के पापा ने सबसे दिलचस्प तरीके से बहू का स्वागत किया है.
नई दिल्ली: नई नवेली सुपरस्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरों से सोशल मीडिया गुलजार है. परिवार और करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने 14 नवंबर को कोंकणी और 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से शादी कर ली है. इसके बाद से बॉलीवुड स्टार्स और इस जोड़ी के फैंस इन्हें बधाईयां देते नहीं थक रहे हैं. ऐसे में सबसे खास तरीके से दीपिका का स्वागत किया है उनके ससुर और रणवीर सिंह के पापा जगजीत सिंह भवनानी ने.
VIDEO: शादी के बाद नई नवेली दुल्हन दीपिका के स्वागत में यूं सजा है रणवीर सिंह का घर
रणवीर सिंह के पापा ने अपनी नई नवेली बहू दीपिका पादुकोण का अपने परिवार में स्वागत करते हुए कहा, "ये दीवानी तो भवनानी हो गई". रणवीर सिंह के पापा के इस रिएक्शन के बारे में उनकी स्टाइलिश निताशा गौरव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सभी को बताया है. आपको बता दें कि जगजीत सिंह भवनानी ने ये रणवीर दीपिका का फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के गाने 'दीवानी मस्तानी' से जोड़कर कहा है.
शादी पर फराह खान ने रणवीर-दीपिका को दिया अनमोल तोहफा, जिंदगी भर रहेगा याद
रणवीर के पापा के इस कमेंट को सभी काफी पसंद कर रहे है और मुस्कुराए बिना नही रह पा रहे हैं. इसके साथ ही निशता ने इस ग्रैंड वेडिंड से जुड़ी एक और बात सभी के साथ साझा की है. उन्होंने बताया है, "मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा था कि बादल और बारिश की संभावना है लेकिन इस दिन सूरज बेहद भी खूबसूरती के साथ चमका सिर्फ इन दोनों के लिए."
आपको बता दें कि शादी के बाद रणवीर दीपिका ने कोंकणी और सिंधी दोनों तरह की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फैंस इन तस्वीरों पर इस स्टार कपल को बधाईयां दे रहे हैं और खूब शेयर कर रहे हैं.
सुर्ख लाल जोड़ा पहन दुल्हन बनीं दीपिका पादुकोण तो कुर्ता और मुंडु पहन दूल्हा बने रणवीर सिंह
ये शादी इटली के लेक कोमो स्थित वेन्यू पर हुई हैं. शादी के बंधन में बंधने के बाद रणवीर दीपिका बहुत जल्द इंडिया लौटने वाले हैं. ऐसे में इस नए नवेले जोड़े के स्वागत में रणवीर सिंह के घर को बेहद खूबसूरत अंदाज में लाइट्स से जगमग कर दिया गया है.
जिस तरह से रणवीर के घर को सजाया गया है उससे तो साफ है कि नई दुल्हन के स्वागत इस शादी की तरह ही काफी ग्रैंड होने वाला है. साल की मोस्ट अवेटिड शादी के लिए सभी काफी एक्साइटेड थे.
प्रियंका-निक ने शादी से पहले ही 18 करोड़ में बेच दी ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें