रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं. रणवीर आखिरी बार जोया अख्तर की फिल्म 'गल्ली बॉय' में नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी. फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी उन्होंने अपने नाम किया. इसके बाद रणवीर सिंह रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' में कैमियो नजर. हालांकि ये फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है.


'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और ये फिल्म सिंघम फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है. फिलहाल रणवीर सिंह रोहित शेट्टी के साथ एक और फिल्म कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'सर्कस' है. फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रणवीर इस फिल्म के लिए बतौर फीस 50 करोड़ रुपए ले रहे हैं.


रणवीर की फीस 50 करोड़


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक,"रणवीर सिंह आज के वक्त सबसे ज्यादा कमाई करवाने वाले एक्टर हैं और उनकी मार्केट वैल्यू बहुत ज्यादा है. सर्कस के लिए वह 50 करोड़ रुपए ले रहे हैं. और आने वाली हर फिल्म के साथ ही उनकी फीस भी बढ़ती जा रही है." इस रिपोर्ट के आधार पर कहें, तो रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण से लगभग ढाई गुना ज्यादा फीस ले रहे हैं.


दीपिका पादुकोण ले रही हैं 20 करोड़ रुपए


एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने सुपरस्टार प्रभास के अपोजिट फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. फिल्म प्रभास और दीपिका पादुकोण भी पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. इनकी जोड़ी नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म में दिखने वाली है.





इस किताब पर आधारित है फिल्म


फिल्म 'सर्कस' की कहानी विलियम शेक्सपियर के क्लासिक प्ले 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' पर आधारित होगी. फिल्म की शूटिंग अगले महीने से मुंबई, ऊटी और गोवा में शुरू होगी. फिल्म अगले साल की सर्दियों में रिलीज होगी. फिल्म को रोहित शेट्टी प्रोड्यूस और डायरेक्ट करेंगे.


फिल्म में पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज


फिल्म की लीड रोल में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नाडींज होंगे. इनके अलावा वरुण शर्मा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, सिद्धार्थ जाधव, व्रजेश हिर्जी, विजय पाटकर सुलभा आर्या, मुकेश तिवारी, अनिल चरनजीत, अश्वनी कालसेकर और मुरली शर्मा भी अहम किरदार में होंगे.


ये भी पढ़ें-


The Kapil Sharma Show: फरवरी में ऑफ एयर हो जाएगा शो, कपिल शर्मा ने फैंस को बताई ये वजह


शरमन जोशी के एक्टर और डायरेक्टर पिता अरविंद जोशी का निधन