रणवीर सिंह ने Indian Idol 13 के कंटेस्टेंट को दिया एक खास गिफ्ट, एंजॉय की परफॉर्मेंस
Indian Idol 13: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह 'इंडियन आइडल 13' में अपनी फिल्म 'सर्कस' का प्रमोशनल करने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट को तोहफा दिया.
![रणवीर सिंह ने Indian Idol 13 के कंटेस्टेंट को दिया एक खास गिफ्ट, एंजॉय की परफॉर्मेंस Ranveer Singh gave a special gift to the contestant of Indian Idol 13 रणवीर सिंह ने Indian Idol 13 के कंटेस्टेंट को दिया एक खास गिफ्ट, एंजॉय की परफॉर्मेंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/a066cc7a057fd88fd8a8f48a4d0463c51671270788423398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Idol 13: टीवी दुनिया का फेमस डांस रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. हालिया एपिसोड में रणवीर सिंह (Ranveer Singh)के अलावा फिल्म की पूरी टीम अपनी आने वाली फिल्म 'सर्कस' का प्रचार करने के लिए पहुंची. इस दौरान एक्टर ने एक कंटेस्टेंट को 'आरएस' (R S) लिखा हुआ एक ब्रोच गिफ्ट में दिया.
बता दें कि 'इंडियन आइडल 13' में सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani), नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) बतौर जज के रूप में काम कर रहे हैं.
शो में वरुण शर्मा (Varun Sharma), पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस और डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ फिल्म 'सर्कस' (Circus) का प्रचार करने आए रणवीर ने सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को खूब एंजॉय किया. लेकिन ऋषि की आवाज ने उन्हें 'पहला पहला प्यार है' ट्रैक पर थिरकने पर मजबूर कर दिया, जिसे रियल में सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम ने गाना गया.
रणवीर ने कही ये बात
शो में कंटेस्टेंट को ब्रोच देते हुए रणवीर ने कहा, ''आप प्लेबैक सिंगिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हो. सच में आरएस, आपने मौसम बदल दिया है, आपके लिए ये तोहफा है क्योंकि आपने बहुत ही अच्छा गाना गाया है.'' जिसके बाद एक्ट्रेस पूजा और जैकलीन ने भी उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की.
23 को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'सर्कस' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अजय देवगन (Ajay Devgn) कैमियो में नजर आएंगे. फिल्म 'सर्कस' 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)