VIDEO: अतरंगी अवतार में नजर आए रणवीर सिंह, फैंस बोले - कब दिखाओगे जादू
रणवीर सिंह हमेशा से अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में वो एक इवेंट के लिए खास अंदाज में ड्रेस अप होकर सामने आए. रणवीर सिंह की इस खास लुक को लेकर फैंस के भी मजेदार रिएक्शन्स सामने आए हैं.
रणवीर सिंह हमेशा से अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में वो एक इवेंट के लिए खास अंदाज में ड्रेस अप होकर सामने आए. रणवीर सिंह की इस खास लुक को लेकर फैंस के भी मजेदार रिएक्शन्स सामने आए हैं. रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो ब्लैक ब्लेजर और लूज ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं.
इसके साथ रणवीर सिंह ने मरून रंग के शूज कैरी किए थे. इसी के साथ उन्होंने ब्लैक रंग की हैट और एक स्टिक भी कैरी की थी. रणवीर के इस लुक को देखकर वो एक मैजिशियन जैसी लुक में नजर आ रहे हैं.
रणवीर की इस लुक को देखकर उनके फैंस ने भी ऐसे ही रिएक्शन दिए. रणवीर सिंह के फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, आपकी ड्रैसिंग सैंस किलर है. वहीं, एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि सर आप जादू कब दिखाओगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रणवीर सिंह जिस इवेंट में ये आउटफिट पहनकर पहुंचे थे. उस इवेंट से रणवीर सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में रणवीर सिंह श्यामक डावर के साथ स्टेड शेयर करते नजर आ रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि रणवीर सिंह किस तरह स्टेज पर कोरियोग्राफर और डांसर श्यामक डावर की इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करते नजर आ रहे हैं.
View this post on InstagramShiamak and Ranveer Singh share the stage for Selcouth 2019 #Instalove #sunday #ManavManglani