Ranveer Singh ने शाहरुख खान का नाम लेकर आदित्य चोपड़ा के लिए भरी महफिल में कह दी ऐसी बात, दिल छू लेगी स्पीच
Ranveer Singh Emotional Speech: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को ‘फिल्मफेयर मिडस ईस्ट’ में ‘दशक का सुपरस्टार’ अवॉर्ड मिला, जिसके बाद उन्होंने एक इमोशनल स्पीच देकर आदित्य चोपड़ा को धन्यवाद किया.
Filmfare Middle East Awards: बॉलीवुड के कई सितारों को दुबई में आयोजित हुए ‘फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अवॉर्ड्स’ में सम्मानित किया गया. इनमें से एक बी-टाउन के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी हैं. रणवीर सिंह को ‘दशक का सुपरस्टार’ (Superstar of The Decade) का खिताब मिला. ये उनके लिए एक सम्मान की बात थी. अवॉर्ड लेते हुए रणवीर सिंह इमोशनल हो गए और उन्होंने एक दिल छू लेने वाली स्पीच दी.
रणवीर सिंह ने आदित्य चोपड़ा को किया धन्यवाद
रणवीर सिंह ने अपने स्पीच में ‘यश राज फिल्म’ के मालिक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) को शुक्रिया कहा, जिसने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च किया था. रणवीर ने स्टेज पर कहा, “मैं वादा करता हूं कि मैं अपने आखिरी सांस तक ऐसे ही एंटरटेन करता रहूंगा. मैं आपके सामने खड़ा एक चमत्कार हूं. उन्होंने (आदित्य चोपड़ा) मुझे उस वक्त एक मौका दिया, जब किसी ने मुझ पर भरोसा नहीं किया. उन्होंने कहा था 'मुझे अपना अगला शाहरुख मिल गया.”
रणवीर सिंह ने शेयर किया पोस्ट
रणवीर सिंह ने इस अवॉर्ड के मिलने की खुशी अपने इंस्टाग्राम फैंस के साथ भी शेयर की है. उन्होंने अवॉर्ड के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, “दशक का सुपरस्टार! मेरी सिनेमैटिक जर्नी को शानदार बताने के लिए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट को धन्यवाद. अपने माता-पिता और स्क्रीन आइडल की मौजूदगी में यह अवॉर्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.” सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक उन्हें प्यारे कमेंट्स करके बधाइयां दे रहे हैं.
View this post on Instagram
रणवीर की स्पीच सुन इमोशनल हो गई थीं मां
रणवीर सिंह को जब ‘दशक का सुपरस्टार’ अवॉर्ड मिल रहा था और एक्टर अपनी स्पीच दे रहे थे, तो उनकी मां इमोशनल हो गई थीं. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर सिंह की मां को रोते हुए देखा जा सकता है. स्टेज पर रणवीर ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि, 12 साल पहले भी आप रो रही थीं, आप अभी भी रो रही हैं. तुम रोना बंद कर दो वरना मैं भी रो दूंगा.
”Mum you were crying 12 years ago and you're crying now, please tell me these are happy tears, looking at you even i'll cry so please stop, you have a tissue in your purse right?” - Ranveer
— Khadeejah❤️Ranveer (@KhadeejahRS) November 19, 2022
Omg 😭😭💕💕💕#RanveerSingh pic.twitter.com/bOp7bpEpBv
यह भी पढ़ें- Tabassum Death: दिवंगत एक्ट्रेस तब्बसुम को अपनी आइकन मानते थे करण जौहर, कहा- 'मैं आप जैसा बनना चाहता था'