रणवीर सिंह की 'दादी' कर चुकी हैं राज कपूर और नरगिस के साथ फिल्में, एक जमाने में थी पॉपुलर, जानें कौन थीं वो
Ranveer Singh Grandmother: एक्टर रणवीर सिंह को बेहतरीन अभिनय का हुनर अपनी दादी से विरासत में मिला है. रणवीर की दादी ने राज कपूर और नरगिस के साथ फिल्में की हैं और उस दौर में मशहूर थीं.
Ranveer Singh Grandmother: साल 2010 में एक ऐसा एक्टर हिंदी सिनेमा में आया जिसके जैसी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस शायद ही कोई एक्टर दे पाता हो. उनका नाम है रणवीर सिंह जो कॉमेडी रोल हो या सीरियस रोल, हर तरह के किरदार में फिट बैठते हैं. रणवीर सिंह काफी टैलेटेंड एक्टर हैं और ये टैलेंट उन्हें अपनी दादी चांद बर्क से विरासत में मिली है. चांद बर्क 60 के दशक में कई फिल्मों में नजर आईं और उन्होंने कई बड़े एक्टर्स-एक्ट्रेसेस के साथ काम भी किया था.
अब तक आपने ये सुना होगा कि फिल्म इंडस्ट्री से रणवीर सिंह की पहचान अनिल कपूर के खानदान से है. वो उनके रिश्तेदार हैं लेकिन अब आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दूर का रिश्ता नहीं बल्कि रणवीर सिंह की अपनी दादी ही बतौर एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
कौन थीं रणवीर सिंह की दादी 'चांद बर्क'?
2 फरवरी 1932 को जन्मीं चांद बर्क ने एक्टिंग में डेब्यू फिल्म कहां गए (1946) से किया था. इसके बाद पार्टिशन हुआ और वो मुंबई आ गईं. यहां उन्होंने साल 1954 में निरंजन से शादी की लेकिन एक साल बाद तलाक ले लिया. इसके बाद साल 1955 में सुंदर सिंह भावनानी से शादी की. इनसे उन्हें एक बेटी तान्या और एक बेटा जगजीत सिंह भवनानी हुए. जगतीस सिंह भवनानी के बेटे रणवीर सिंह हैं जो हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर हैं.
चांद बर्क की फिल्में
एक्ट्रेस चांद बर्क की पहली हिंदी फिल्म बूट पॉलिश थी. ये फिल्म राज कपूर के निर्देशन और निर्माण में बनी थी. राज कपूर इसमें लीड एक्टर भी थे और ये फिल्म हिट हुई थी. इसके बाद उन्होंने 'सोहनी महिवाल', 'बसंत बहार', 'कहीं दिन कहीं रात' 'लाजवंती', 'अदालत', 'अपने हुए पराए', 'दुश्मन' जैसी कई फिल्मों में काम किया था. हालांकि, चांद बर्क ने बतौर लीड एक्ट्रेस एक-दो फिल्मों में ही काम किया है. बाकियों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस या छोटे-मोटे रोल ही किए हैं. 28 दिसंबर 2008 को मुंबई में 76 वर्ष की आयु में चांद बर्क का निधन हो गया था.
अनिल कपूर का रणवीर सिंह से रिलेशन क्या है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह की मां अंजु भवनानी और अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर चचेरी बहनें हैं. ऐसे में अनिल कपूर रणवीर सिंह के मौसा लगते हैं. वहीं सोनम कपूर, रिया कपूर रणवीर की कजिन सिस्टर्स हैं.
यह भी पढ़ें: न जीतू भईया, न मुन्ना भईया...ये एक्टर है ओटीटी का सबसे महंगा एक्टर, 18 करोड़ लिए थे एक एपिसोड के, जानें कौन हैं वो