'गली बॉय' का पहला गाना 'अपना टाइम आएगा' रिलीज, यहां देखिए रणवीर सिंह का जुनूनी अंदाज
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली 'गली बॉय' का पहला गाना 'अपना टाइम आएगा' रिलीज किया जा चुका है. गाने में रणवीर काफी जबरदस्त अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली 'गली बॉय' का पहला गाना 'अपना टाइम आएगा' रिलीज किया जा चुका है. गाने में रणवीर काफी जबरदस्त अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. गाने में रणवीर पर रैपर बनने का जुनून साफ नजर आ रहा है. सब कुछ सहकर और हर हालात में वो एक शानदार रैपर बनना चाहते हैं. कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुआ ट्रेलर अभी तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ था कि मेकर्स ने अब एक गाना और रिलीज कर दिया है.
Video: पत्नी ऐश्वर्या या मां किससे डरते हैं अभिषेक बच्चन, श्वेता ने सबके सामने खोल दी पोल
2 मिनट 10 सेकंड के इस गाने रणवीर सिंह ने रणवीर एक पल के लिए भी अपने फैंस को बोर नहीं होनें दे रहे है बल्कि बहुत ही दिलचस्प तरीके से उन्हें पूरे गाने से बंधे रखते हैं. गाने में आलिया ज्यादा समय के लिए दिखाई नहीं दे रही हैं.
इमरान हाशमी के बेटे का कैंसर पूरी तरह से हुआ ठीक, 5 साल तक किया लंबा इलाज और इंतजार
यहां सुनिए गाना:
आपको बता दें कि इस गाने को रणवीर ने ही गाया है जबकि इसे कंपोज किया है डब शर्मा एंड डिवाइन ने. फिल्म गली बॉय के लिए रणवीर सिंह कैरेक्टर की पूरी गहराई में शिद्दत के साथ उतरे हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए देसी रैपर्स से रैप की ट्रेनिंग लेते हुए रैप की बारीकियों को भी जाना .
Photos: पंजाबी कुड़ी बनकर सारा अली खान ने मम्मी अमृता के साथ सेलिब्रेट की लोहड़ी, बेहद खूबसूरत हैं तस्वीरेंये कहानी स्ट्रीट रैपर विवियन फर्नांडिज और नावेद शेख की जिंदगी पर आधारित है. विवियन और नावेद गाने- मेरी गली में के लिए जाने जाते हैं. गली बॉय को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है.
In Pics: कपूर फैमिली की बहू ने मनाई पहली लोहड़ी, अर्जुन-अनिल कपूर से लेकर खुशी-जाह्नवी सभी दिखे साथ
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर: