ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वालों को पीयूष गोयल की चेतावनी, कहा- तेरा टाइम आएगा
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वालों को खास तरह से चेतावनी दी गई है.
मुंबई: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गली बॉय’ इन दिनों खूब चर्चा में है. फिल्म का गाना ‘अपना टाइम आएगा’ सुपरहिट हो चुका है. रणवीर सिंह की आवाज़ में गाया गया ये गाना इन दिनों हर किसी की ज़ुबान पर है. अब इसी गाने का इस्तेमाल पश्चिम रेलवे ने खास अंदाज़ में किया.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वालों को खास तरह से चेतावनी दी गई है. ट्वीट में ‘अपना टाइम आएगा’ गाने को रीमिक्स करके ‘तेरा टाइम आएगा’ के बोल के साथ पेश किया गया है. गाने में उन लोगों को चेतावनी दी गई है जो बिना टिकट के ट्रेनों में सफर करते हैं.
Tera Time Aayega pic.twitter.com/3JI8SoPx3u
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 18, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले इसी फिल्म के गाने ‘आज़ादी’ का इस्तेमाल पहले कांग्रेस और फिर बीजेपी ने एक दूसरे से आज़ादी मांगते हुए किया था. गाने का राजनीतिक इस्तेमाल करने पर उस वक्त भी खूब चर्चा हुई थी. हालांकि इस बार गाने का इस्तेमाल जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
‘गली बॉय’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने मुख्य किरदार निभाए हैं. फिल्म 14 मार्च को रिलीज़ हुई है. तभी से ये सिनेमाघरों में दमदार कमाई कर रही है. इसमें सभी कलाकारों के अभिनय को भी तारीफें मिली हैं.
यहां देखें गाना...