Ranveer Singh को मिला ये अवार्ड, फोटो शेयर करने के साथ एक्टर ने लिखा- कॉपी राइटर से की थी करियर की शुरुआत और आज....
IAA Leadership Awards 2022: रणवीर सिंह को आईएए लीडरशिप अवार्ड्स 2022 में एंडोर्सर ऑफ द ईयर अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है. इस दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की हैं.
Ranveer Singh IAA Leadership Awards 2022: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में बिना कपड़ों के फोटोशूट कराकर जमकर सुर्खियां बटोरीं. कई लोग रणवीर के इस फोटोशूट की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है. उनपर इस मामले में एक केस भी दर्ज हो चुका है. इसी बीच रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम (Ranveer Singh Instagram) पर अपनी एक तस्वीर शेयर करके फैंस के साथ खुशी साझा की है.
रणवीर सिंह एंडोर्सर ऑफ द ईयर अवार्ड्स से सम्मानित:
रणवीर सिंह को आईएए लीडरशिप अवार्ड्स 2022 में एंडोर्सर ऑफ द ईयर अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है. खुद को मिले इस सम्मान पर रणवीर सिंह ने लिखा है, 'विज्ञापन एजेंसी में बतौर कॉपी राइटर प्रोफेशनल जर्नी से शुरुआत करने के बाद अब इस अवार्ड से सम्मानित हुआ हूं. इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन का धन्यवाद'.
View this post on Instagram
कॉपी राइटर के तौर पर एक्टर ने की थी करियर की शुरुआत:
बता दें रणवीर सिंह ने बतौर कॉपी राइटर अपने करियर की शुरुआत की थी. 'बैंड बाजा बारात' उनके करियर की पहली फिल्म थी. इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय ने हर किसी का दिल जीत लिया और एक्ट्रेस के लिए बॉलीवुड के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के हालिया फोटोशूट पर जमकर तहलका मचा हुआ है. इन फोटोज में रणवीर बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं. रणवीर के फोटो शेयर करने से पहले ही उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. हालांकि रणवीर को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि इस फोटोशूट को लेकर लोग उनके बारे में क्या बातें कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: