नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर को कोंकणी और 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से शादी कर ली है. ये शादी इटली के लेक कोमो स्थित वेन्यू पर हुई हैं. शादी के बंधन में बंधने के बाद रणवीर दीपिका बहुत जल्द इंडिया लौटने वाले हैं. ऐसे में इस नए नवेले जोड़े के स्वागत में रणवीर सिंह के घर को बेहद खूबसूरत अंदाज में लाइट्स से जगमग कर दिया गया है. उनके घर की बेहद खास तस्वीरें और वीडियोज हम आपके लिए लाए हैं.


शादी पर फराह खान ने रणवीर-दीपिका को दिया अनमोल तोहफा, जिंदगी भर रहेगा याद





जिस तरह से रणवीर के घर को सजाया गया है उससे तो साफ है कि नई दुल्हन के स्वागत इस शादी की तरह ही काफी ग्रैंड होने वाला है. साल की मोस्ट अवेटिड शादी के लिए सभी काफी एक्साइटेड थे. ऐसे में दोनों तरीके से शादी होनो के बाद रणवीर और दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी के तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है.


दीपिका पादुकोण को शादी के बाद खाना खिलाने के लिए रणवीर सिंह ने रखी ऐसी शर्त, शर्म से लाल हो गई 'मस्तानी'



इसके बाद से बॉलीवुड स्टार्स और इस जोड़ी के फैंस इन्हें बधाईयां देते नहीं थक रहे हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों सितारे इतने खूबसूरत नज़र आ रहे हैं कि सभी कह रहे है कि नज़र ना लगे. इस शादी में शरीक होने परिवार और कुछ करीबी लोग इटली पहुंचे हैं.


सुर्ख लाल जोड़ा पहन दुल्हन बनीं दीपिका पादुकोण तो कुर्ता और मुंडु पहन दूल्हा बने रणवीर सिंह



आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर की लव स्टोरी 2013 में फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के सेट से शुरू हुई. इसके बाद अवॉर्ड फंक्शन से लेकर इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर कई बार दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार करते दिखाई दिए. दीपिका और रणवीर की जोड़ी कई फिल्मों में भी साथ नज़र आई. आखिरी बार ये दोनों जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' में नज़र आए थे.


दीपिका-रणवीर की शादी का मेन्यू था बेहद खास, इंडिया से पहुंचे शेफ और इटालियन सर्विंग स्टाफ को दी स्पेशल ट्रेनिंग



इसके बाद से ही शादी की चर्चा शुरू हुई. दोनों अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बाद ये दोनों सितारे बेंगलुरू में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे.


प्रियंका-निक ने शादी से पहले ही 18 करोड़ में बेच दी ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें