इस खत को ‘पुरस्कार’ बताते हुए अभिभूत रणवीर सिंह ने ट्विटर पर खत और एक गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की. ‘पद्मावत’ फिल्म देखने के बाद अमिताभ द्वारा भेजे गए खत और गुलदस्ते की तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा है, “ मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया.”
अभिनेता को इस फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार अदा करने के लिए प्रशंसा मिल रही है. इससे पहले, सिंह (32 वर्ष) को साल 2015 में बच्चन की तरफ से ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए हाथ से लिखा खत मिला था.
इससे पहले रणवीर ने अपने फैंस को शुक्रिया अदा किया था. फिल्म में रणवीर की एक्टिंग की जमकर हुई सराहना पर रणवीर ने एक बेहद खास संदेश शेयर किया था. रणवीर ने लिखा , 'मैं इस वक्त सातवें आसमान पर हूं. फिल्म को मिल दर्शकों के इतने प्यार से मैं और हमारी पूरी टीम बेहद खुश है. इस फिल्म ने काफी कुछ सहा है और बहुत मुश्किलों के बाद ये यहां तक पहुंची है तो ऐसे में दर्शकों का प्यार मिलने से हम बेहद खुश हैं. खिलजी के किरदार ने बतौर एक्टर शारीरिक, दिमागी और भावनात्मक रूप से मैंने काफी कुछ इंवेस्ट किया है.'
फिल्म कर रही जबरदस्त कमाई
फिल्म ने पहले वीकएंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस आंकड़े को पार करने के बाद ये फिल्म साल 2018 की पहली फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाई है. फिल्म एनालिस्ट रमेशा बाला के अनुसार फिल्म इस वीकेंड पर 110 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने रविवार को 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.