Jayeshbhai Jordaar Box Office: रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' को बॉक्स ऑफिस पर लगा बड़ा झटका, पहले दिन हुई बस इतनी कमाई
Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection: रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की जयेशभाई जोरदार का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है. निर्देशक के तौर पर ये उनकी डेब्यू फिल्म है.
![Jayeshbhai Jordaar Box Office: रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' को बॉक्स ऑफिस पर लगा बड़ा झटका, पहले दिन हुई बस इतनी कमाई Ranveer Singh Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection Day 1 shockingly low start Jayeshbhai Jordaar Box Office: रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' को बॉक्स ऑफिस पर लगा बड़ा झटका, पहले दिन हुई बस इतनी कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/5c0e9b5ccf3d9c4cc26a9ad3817ce6dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection Day 1: रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बड़ा झटका लगा है. फिल्म भारी भरकम प्रमोशन के बावजूद अच्छी शुरुआत हासिल करने में नाकाम रही है. फिल्म को समीक्षकों की ओर से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है, बावजूद इसके कमाई पर इसका असर नहीं दिखा. आने वाले दो दिन फिल्म के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जयेशभाई जोरदार की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर शुक्रवार को महज़ 3.25 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है. ये कमाई फिल्म को लेकर देखे जा रहे बज़ के मुताबिक नहीं है. पिछले कुछ दिनों से रणवीर सिंह फिल्म के प्रमोशन का सारा ज़िम्मा अपने कंधे पर उठाए नज़र आ रहे थे.
#JayeshbhaiJordaar has a shockingly low start on Day 1... Day 2 and 3 very crucial... Fri ₹ 3.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/THTPjHYLeV
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2022
जयेशभाई जोरदार का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है. निर्देशक के तौर पर ये उनकी डेब्यू फिल्म है. फिल्म में रणवीर सिंह ने एक आम गुजराती शख्स का किरदार निभाया है, जो अपनी आने वाली बच्ची की ज़िंदगी बचाने के लिए अपने रुढ़िवादी परिवार से लड़ रहा है. फिल्म में रणवीर के पिता के किरदार में बोमन ईरानी नज़र आए हैं. इसमें रत्ना पाठक शाह भी हैं.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद से हिंदी की जो भी फिल्में रिलीज़ हुई हैं, उनमें से ज्यादातर को खराब ही शुरुआत देखनी पड़ी. हाल ही में आई अटैक, जर्सी और रनवे 34 जैसी फिल्मों का हश्र भी खराब ही हुआ था. इन फिल्म ने भी पहले दिन बेहद कमजोर ओपनिंग हासिल की थी. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को छुट्टी होने की वजह से फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)