Jayeshbhai Jordaar Box Office: पहले वीकेंड पर रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' ने कितने करोड़ रुपये कमाए? आ गए हैं आंकड़े
Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection: रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई करने में नाकाम रही है. फिल्म को दर्शकों का उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है.
![Jayeshbhai Jordaar Box Office: पहले वीकेंड पर रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' ने कितने करोड़ रुपये कमाए? आ गए हैं आंकड़े Ranveer Singh Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection Day 3 Jayeshbhai Jordaar Box Office: पहले वीकेंड पर रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' ने कितने करोड़ रुपये कमाए? आ गए हैं आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/827c6763508bd4ac00aa7245389345b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection Day 3: रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की हाल ही में आई फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है. फिल्म को बेहद खराब शुरुआत मिली थी, लेकिन वीकेंड के आखिरी दिन यानी रविवार को भी इसकी कमाई में कुछ खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जयेशभाई जोरदार की कमाई के ताज़ा आंकड़े ट्विटर पर जारी किए हैं. उनके मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज़ के तीसरे दिन रविवार को महज़ 4.75 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस कर सकी है. इससे पहले जयेशभाई ने पहले दिन शुक्रवार को 3.25 करोड़ रुपये और दूसरे दिन शनिवार को 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म अब तक सिर्फ 12 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर सकी है.
#JayeshbhaiJordaar struggles in its opening weekend... The much-needed jump on Day 2 and 3 was missing... The going seems tough on weekdays, looking at the trending... Fri 3.25 cr, Sat 4 cr, Sun 4.75 cr. Total: ₹ 12 cr. #India biz. pic.twitter.com/zkfijEdxLb
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 16, 2022
हाल के दिनों फ्लॉप रहीं कई हिंदी फिल्में
कोरोना महामारी के बाद जब से सिनेमाघर खुले हैं, तब से हिंदी फिल्मों के लिए बुरा दौर चल रहा है. द कश्मीर फाइल्स को छोड़ दें तो कई ऐसी फिल्में रहीं जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुईं. 83, सूर्यवंशी, जर्सी, रनवे 34 और हीरोपंती 2 जैसी फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं. दूसरी तरफ इसी वक्त में साउथ की पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों के हिंदी वर्ज़न ने दमदार कमाई की है.
आपको बता दें कि जयेशभाई जोरदार का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है. निर्देशक के तौर पर ये उनकी डेब्यू फिल्म है. फिल्म में रणवीर सिंह ने एक आम गुजराती शख्स का किरदार निभाया है, जो अपनी आने वाली बच्ची की ज़िंदगी बचाने के लिए अपने रुढ़िवादी परिवार से लड़ रहा है. फिल्म में रणवीर के पिता के किरदार में बोमन ईरानी नज़र आए हैं. इसमें रत्ना पाठक शाह भी हैं.
Kangana Ranaut ने उड़ाया अनन्या पांडे का मज़ाक, वीडियो देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)