एक्सप्लोरर
Advertisement
'गली बॉय' को प्रमोट करने पहुंचे रणवीर की गलती से घायल हुए फैंस, Video हो रहा वायरल
फिल्म का प्रमोशन करते-करते उन्होंने ऑडियन्स के बीच में जंप लगा दी. रणवीर की इस जंप से वहां खड़े कुछ लोगों को चोट भी लग गई. इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है.
रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गली बॉय' को जोर शोर से प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. रणवीर की हाई एनर्जी के बारे में तो हर कोई जानता है और उन्हें इसके लिए काफी वाह-वाही भी मिलती है. लेकिन किसी नहीं सोचा होगा कि उनकी ये एनर्जी किसी को नुकसान भी पहुंचा सकती है.
बीते दिनों रणवीर सिंह एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां फिल्म का प्रमोशन करते-करते उन्होंने ऑडियन्स के बीच में जंप लगा दी. रणवीर की इस जंप से वहां खड़े कुछ लोगों को चोट भी लग गई. इस मामले को अंग्रेजी अखबार मिड डे ने कवर किया है. इस दौरान एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, रणवीर सिंह तुम्हें अब बड़ा हो जाना चाहिए और अपनी ये बचकानी हरकतें छोड़ देनी चाहिए.
रणबीर और रणवीर से तुलना होने पर राजकुमार राव ने दिया ऐसा जवाब
ट्विटर यूजर द्वारा शेयर की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक तस्वीर में रणवीर सिंह ऑडियंस पर जंप करते नजर आ रहें हैं वहीं, दूसरी तस्वीर में एक फीमेल फैन अपने सिर पर हाथ रखे नजर आ रही है. तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें चोट लगी है. रणवीर सिंह ने 'गली बॉय' में गाए हैं 4 गाने, 10 महीने तक ली थी ट्रेनिंग नीचे दी गई वीडियो उसी इवेंट की वीडियो है जिसके बारे में उपर जिक्र किया गया है. आप देख सकते हैं कि वीडियो में रणवीर सिंह फैंस के बीच जंप करते दिख रहे हैं.WTF! Grow up Ranveer Singh and stop your childish antics. pic.twitter.com/S7wZ7x7huL
— ہمالی (@Oxynom) February 5, 2019
ऐसा पहली बार नहीं है जब रणवीर सिंह इस तरह फैंस के बीच कूदे हैं, सोशल मीडिया पर रणवीर की ऐसी कई वीडियो वायरल हैं. रणवीर अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' इसी महीने की 14 तारीख को रिलीज होगी. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है.The Crazy Jump at #LakmeFashionWeek #GullyBoy ???? pic.twitter.com/lMrs0t3NPB
— #Murad ✍???????? ka Cafe ☕️ (@ranveercafe69) February 3, 2019
Highlight of #GullyBoy promotion. ☄️ pic.twitter.com/ztGmlasvEz
— Atheer | #Simmba (@yaaay0) February 3, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion