बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने मुंबई में शुक्रवार को एक इंडिपेंडेंट म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल 'इंकइंक' लॉन्च किया. इसका मकसद प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें उभरने का मौका देना है. हमेशा से संगीत के शौकीन रहे रणवीर ने लेबल का लोगो साझा करते हुए लिखा, "समावेशी. स्वतंत्र. यह मेरे जुनूनी प्रोजेक्ट हैशटैग इंकइंक की आत्मा है."


रणवीर सिंह ने इस प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाले चेहरों का खुलासा किया जिनमें कामभारी गीत के रैपर कुणाल पंडागले, स्पिटफायर रैपर नितिन मिश्रा और रैपर चैतन्य शर्मा शामिल हैं. अभिनेता ने अपने सबसे अच्छे दोस्त नवजार ईरानी के साथ मिलकर इसे लॉन्च किया है.


क्या निक जोनास से तलाक लेने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा? जानें क्या है पूरी सच्चाई





रणवीर ने लिखा, "मेरा जुनूनी प्रोजेक्ट. एक निश्चित खिंचाव की अभिव्यक्ति. हैशटैग इंकइंक एक स्वतंत्र रिकॉर्ड लेबल है जो कलाकारों द्वारा कलाकारों के लिए बनाया गया है .. पूरे भारत से रोमांचक प्रतिभाओं की खोज करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए."


बेटे अर्जुन कपूर की मलाइका संग शादी पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान





वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर अपनी आने वाली फिल्म '83' में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका निभाते दिखाई देने वाले हैं. यह 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है.


VIDEO: फैशन शो में बेटी श्वेता के लिए सीटी बजाते दिखे अमिताभ बच्चन, बिग बी ने फोटोग्राफर को यूं सामने से हटाया